भागलपुर. छात्र संगठनों द्वारा विचार-गोष्ठी में कुरसी उछालने और टीएमबीयू के कुलपति को बंधक बनाने के विरोध में शिक्षकों के मार्च के बाद छात्र संगठनों ने शिक्षकों के खिलाफ बयान जारी करना शुरू कर दिया है. छात्र समागम के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोमू राज ने बताया कि पीएचडी करवाने के नाम पर छात्रों से आर्थिक शोषण पर शिक्षकों को बोलना चाहिए. शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार का पक्षधर होने का सबूत दिया है. छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि जब कुलपति द्वारा छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं को बच्चा कह कर माफ करने की बात कही थी, तभी मामले पर विराम लग गया था. अब शिक्षक संगठन विरोध मार्च निकाल कर बेवजह मामले को तूल देने पर लगे हुए हैं. जिलाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि उस समय शिक्षक नेताओं की संवेदना क्यों नहीं जगती, जब छात्र विभिन्न समस्याओं को लेकर वर्षों तक विवि का चक्कर लगाते हैं. आइसा कार्यकर्ता ज्ञानरंजन लालू ने बताया कि शिक्षकों को यह बताना चाहिए कि शोध कार्य के नाम पर होनेवाली अवैध वसूली पर क्या वे सवाल खड़ा करेंगे. छात्र युवा शक्ति के विवि अध्यक्ष अभिषेक भारती ने सवाल उठाया कि उस समय शिक्षकों का संगठन कहां गुम हो जाता है, जब छात्र पीटे जाते हैं.
BREAKING NEWS
छात्रों के आर्थिक शोषण पर भी बोलें शिक्षक
भागलपुर. छात्र संगठनों द्वारा विचार-गोष्ठी में कुरसी उछालने और टीएमबीयू के कुलपति को बंधक बनाने के विरोध में शिक्षकों के मार्च के बाद छात्र संगठनों ने शिक्षकों के खिलाफ बयान जारी करना शुरू कर दिया है. छात्र समागम के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोमू राज ने बताया कि पीएचडी करवाने के नाम पर छात्रों से आर्थिक शोषण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement