फोटो – सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) काउंटर पर मंगलवार को जाति-आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करने के दौरान छात्रों ने हंगामा किया. पहले आवेदन जमा करने की होड़ में छात्र आपस में ही भिड़ गये. बाद में एएसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को शांत कराया और सभी को कतारबद्ध होकर फार्म जमा करने को कहा. दरअसल आर्मी भरती के लिए फार्म निकला हुआ है और इसमें जाति व आवासीय प्रमाण पत्र की मांग की गयी है. बड़ी संख्या में होने वाली बहाली में भाग लेने के लिए छात्रों की भीड़ अचानक जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने सदर अनुमंडल के आरटीपीएस काउंटर पर उमड़ गयी. छात्रों का हुजूम सुबह से ही काउंटर के आगे उमड़ गयी थी. सुबह दस बजे के करीब काउंटर खुलने पर छात्रों में पहले आवेदन जमा कराने की होड़ मच गयी. यही नहीं कुछ छात्र कतार तोड़ने की भी कोशिश करने लगे, जिसे वहां मौजूद अन्य छात्रों ने मना किया. इस पर छात्रों के बीच आपस में ही झड़प हो गयी और वह हंगामा करने लगे. इसी बीच वहां एएसपी वीणा कुमारी भी दल-बल के साथ पहुंच गयी और उन्होंने हंगामा शांत कराया और सभी छात्रों को कतारबद्ध करा कर फार्म जमा कराया.
BREAKING NEWS
जाति-आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करने के दौरान हंगामा
फोटो – सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) काउंटर पर मंगलवार को जाति-आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करने के दौरान छात्रों ने हंगामा किया. पहले आवेदन जमा करने की होड़ में छात्र आपस में ही भिड़ गये. बाद में एएसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement