29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद की डीएम ने की संवीक्षा

फोटो भी है.-धान क्रय में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी को लगायी फटकारप्रतिनिधि, सन्हौला. प्रखंड में धान खरीद की धीमी गति पर सोमवार को जिलाधिकारी विरेंद्र कुमार यादव ने प्रखंड में हो रही धान खरीद की संवीक्षा की व धान क्रय में उदासीनता बरतने वाले पदाधिकारी को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने धान खरीद में तेजी […]

फोटो भी है.-धान क्रय में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी को लगायी फटकारप्रतिनिधि, सन्हौला. प्रखंड में धान खरीद की धीमी गति पर सोमवार को जिलाधिकारी विरेंद्र कुमार यादव ने प्रखंड में हो रही धान खरीद की संवीक्षा की व धान क्रय में उदासीनता बरतने वाले पदाधिकारी को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया.डीएम के निर्देश पर सोमवार को ट्राइसम भवन में धान खरीद से संलिप्त पदाधिकारियों के साथ पैक्स व किसानों की बैठक हुई. बैठक में बारी-बारी से किसान व पैक्स की समस्याओं को सुना और उसे जल्द से जल्द निदान कर धान क्रय में तेजी लाने का निर्णय लिया गया. सूत्रों के अनुसार धान क्रय प्रखंड के ताड़र, महेशपुर, फरीदमपुर, सकरामा, श्रीचक, धुआवै, भुडि़या, महियामा, तलौंधा पैक्स द्वारा ही धान की खरीद हो रही थी. बाकी पांच पैक्स सन्हौला, बैजाचक, चखमजा, अरार, सनोखर पैक्स में 20 को चुनाव है, यहां 21 मार्च से धान क्रय होगा. श्रीमतपुर, वंशीपुर बेला, अमडीहा, माधोपुर बथानी, मदारगंज, बोडा पाठकडीह पैक्स में धान खरीद के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को प्रशासनिक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. गोदाम फूल की समस्या देख कर सभी पैक्सों में अपने सुविधानुसार गोदाम बनाया गया है, जहां धान क्रय कर स्टॉक किया जायेगा. संवीक्षा के दौरान उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा, एसएफसी डीएम अभिनाश कुमार, बीसीओ सुबोध मरांडी, एसएफसी कार्यपालक सहायक आलोक कुमार सहित सभी पदाधिकारी को डीएम ने फटकार लगाते हुए दिन-रात एक कर धान खरीद करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें