29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संगठनों व शिक्षक समुदाय के बीच शीतयुद्ध

भागलपुर: प्रमोटेड छात्रों को पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अब छात्र संगठनों व शिक्षक समुदाय के बीच शीतयुद्ध का रूप ले चुका है. विश्वविद्यालय में छात्र हित में ही बुलायी गयी सीनेट की बैठक में कुरसी उछाले जाने की घटना के बाद से ही […]

भागलपुर: प्रमोटेड छात्रों को पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अब छात्र संगठनों व शिक्षक समुदाय के बीच शीतयुद्ध का रूप ले चुका है. विश्वविद्यालय में छात्र हित में ही बुलायी गयी सीनेट की बैठक में कुरसी उछाले जाने की घटना के बाद से ही तमाम शिक्षक व विवि कर्मी इसका विरोध कर रहे हैं. लालबाग विकास परिषद ने घटना की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से विवि परिसर को असामाजिक तत्वों से मुक्त रखने की गुहार लगायी है. सोमवार को शिक्षक घटना के विरोध में मार्च भी निकाल रहे हैं.

दूसरी ओर छात्र समागम ने इस विरोध मार्च को कुलपति की चापलूसी करार दिया है. संगठन के विवि अध्यक्ष सोमू राज ने कहा कि शिक्षक समुदाय विवि में भ्रष्टाचार के खिलाफ शैक्षणिक माहौल की बहाली के लिए आवाज उठाये. सीनेट हॉल में हुए बवाल व कुलपति आवास के घेराव पर शिक्षकों को नहीं बोलना चाहिए. बवाल के लिए भी संगठन ने बिना नाम लिये विवि के ही एक पदाधिकारी को जिम्मेवार बताया है. संगठन ने छात्रहित में आंदोलन के खिलाफ शिक्षकों को मोरचा खोलने से बाज आने की नसीहत दे डाली है.

इधर छात्र संगठनों में भी तना-तनी
विवि में हुए बवाल व सीनेट की बैठक में कुरसी उछाले जाने की घटना ने न केवल छात्र संगठन व शिक्षकों के बीच विरोध पैदा किया है, बल्कि छात्र संगठन भी आपस में भिड़ गये हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र संगठनों को सीमा में रहने की नसीहत दे डाली, तो छात्र समागम ने खुद को राम व अभाविप को रावण बता दिया. छात्र समागम के जिला उपाध्यक्ष बमबम प्रीत ने टीएनबी कॉलेज परिसर में रविवार को बुलायी बैठक में अभाविप से आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कही है. शिक्षक संघ की ओर से आवासीय परिसर में धरना प्रदर्शन को अनुचित बताने पर उन पर अलोकतांत्रिक होने का आरोप लगाया है. बैठक में शामिल चंदन राम, स्वराज राम, आशीष यादव, राजा मंडल आदि ने भी कई शिक्षकों पर स्वार्थी होने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें