भागलपुर: कोसी स्नातकोत्तर निर्वाचन क्षेत्र से एसडीएमएल महिला महाविद्यालय इतिहास विभाग के व्याख्याता प्रोफेसर प्रसून कुमार सिंह ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है.
श्री सिंह ने बताया कि जन संपर्क अभियान के दौरान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियत वेतन पर बहाल शिक्षकों के वेतन में तीन हजार की वृद्धि को नाकाफी बताया.
महंगाई के दौर में इतनी कम राशि से कुछ नहीं हो सकता है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का सम्मान व आर्थिक लाभ बेहद जरूरी है. क्षेत्र दौरे में रमन कुशवाहा, प्रमोद यादव, विमल झा, किशोरी दास, राम निवास चौधरी, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद नजीर सहित अन्य शामिल थे.