11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम रिपोर्ट और कासिम के बयान की कड़ी जुड़ी

– पुलिस ने ली एक्सपर्ट डॉक्टर की मदद संवाददाता, भागलपुर आशिक हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और चश्मदीद बालक कासिम के बयान की कड़ी जुड़ती नजर आ रही है. कासिम के मुताबिक, चाकू से आशिक की हत्या की गयी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शार्प कटिंग विपन्स का उल्लेख किया गया है. हत्या की गुत्थी सुलझाने […]

– पुलिस ने ली एक्सपर्ट डॉक्टर की मदद संवाददाता, भागलपुर आशिक हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और चश्मदीद बालक कासिम के बयान की कड़ी जुड़ती नजर आ रही है. कासिम के मुताबिक, चाकू से आशिक की हत्या की गयी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शार्प कटिंग विपन्स का उल्लेख किया गया है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने मनोचिकित्सक डॉ गौरव की भी मदद ली. पुलिस का अनुसंधान भी अब पूरी तरह से पगलवा की ओर जा रहा है. अब पगलवा की गिरफ्तारी के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. पैखाने के टूटे पैन पर मिले खून के निशानघटनास्थल से पुलिस ने पैखाने के टूटे पैन को जब्त किया है. उस पर खून का निशान मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि उसी पर आशिक की गरदन रख कर रेता गया होगा. टूटा पैन भी काफी धारदार है. उसपर सिर को पटकने से भी गहरे जख्म हो सकते हैं. पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है. 48 घंटे के बाद लेंगे निर्णय : मो राजूमृतक के पिता मो राजू ने कहा कि पुलिस ने 48 घंटे का समय मांगा है. इस दौरान अपराधी को गिरफ्तार करने का आश्वासन पुलिस ने दिया है. अगर 48 घंटे में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो फिर आगे का निर्णय लिया जायेगा. शांति समिति के सदस्य रहे सक्रियइलाके में तनाव को देखते हुए शांति समिति के सदस्य प्रो एजाज अली रोज, पार्षद साहिद खान उर्फ चमरू, संजय सिन्हा, संतोष कुमार लगातार मुहल्ले में कैंप कर रहे हैं. लोगों से मिल रहे हैं. दोनों पक्षों में सौहार्द बन रहे, इसका भरपूर प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें