कहलगांव. एनटीपीसी परियोजना में स्टेप वन के एक नंबर व्यालर से सब इंजीनियर रविकांत शरण की शुक्रवार 10.30 में मौत हो गयी थी. शुक्रवार को एनटीपीसी के कर्मी करीब ढाई सौ की संख्या में पहंुचे. पोस्टमार्टम से पहले प्रबंधन से दुर्घटना से मिलने वाली सभी सुविधा को लेकर वार्ता के उपरांत करीब तीन बजे शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया. व्यालर से गिरने के दौरान कई एंगल से टकराते हुए गिरने की वजह से सिर, पैर तीन जगहों हाथ वगैरह टूट गया था. घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. औपचारिकता के लिये एनटीपीसी जीवन ज्योति अस्पताल लाया गया जहां डॉ ने मृत घोषित करार दिया. शनिवार को रविकांत शरण का शव पोस्टमार्टम के बाद एनटीपीसी स्थित आवास में रखा गया है. रविकांत शरण को दो पुत्र है जिसमें बड़ा पुत्र जो इंजीनियरिंग कर चुका है. रितेश कुमार घर ही था. दूसरा पुत्र रौनित कुमार जबलपुर में एनआईटी द्वितीय वर्ष का छात्र है. उसे सूचना मिली है. शनिवार देर रात में कहलगांव पहंुचने की उम्मीद है. रविवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा. रविकांत शरण के पैतृक गांव एकचारी एवं वर्तमान घर पुरानी बाजार में लोग यह कहते नहीं थकते हैं कि वह बहुत ही मिलनसार व धार्मिक प्रवृति के थे.
BREAKING NEWS
सबइंजीनियर का किया गया अंतिम संस्कार
कहलगांव. एनटीपीसी परियोजना में स्टेप वन के एक नंबर व्यालर से सब इंजीनियर रविकांत शरण की शुक्रवार 10.30 में मौत हो गयी थी. शुक्रवार को एनटीपीसी के कर्मी करीब ढाई सौ की संख्या में पहंुचे. पोस्टमार्टम से पहले प्रबंधन से दुर्घटना से मिलने वाली सभी सुविधा को लेकर वार्ता के उपरांत करीब तीन बजे शव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement