11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घर जले, भारी नुकसान

कहलगांव. नंदलालपुर पंचायत के जहाना टीकर गांव और रसलपुर के चांय टोला कैथपुरा में आग लगने से पांच घर जल गये. जहाना टीकर में चुन्ना मंडल व मुकेश मंडल के फूस के घर जल गये. आग में दो बकरियां भी झूलस मरीं. घर के सारे सामान भी जल गये. दोपहर बाद करीब दो बजे घर […]

कहलगांव. नंदलालपुर पंचायत के जहाना टीकर गांव और रसलपुर के चांय टोला कैथपुरा में आग लगने से पांच घर जल गये. जहाना टीकर में चुन्ना मंडल व मुकेश मंडल के फूस के घर जल गये. आग में दो बकरियां भी झूलस मरीं. घर के सारे सामान भी जल गये. दोपहर बाद करीब दो बजे घर की महिलाएं चुल्हे पर भुंजा भुज रही थी. इससे निकली आग घर में लग गयी. आग से घर में बंधी दो बकरी, जमीन एवं जायदाद के कागज एवं नगर 45 सौ रुपये, अनाज, कपड़े सब कुछ जल गये. सूचना मिलने पर अनुमंडल से दमकल पहुंचा, लेकिन तब तक सबकुछ जल चुका था. ग्रामीणों ने आग को काबू कर लिया था. बाद में दमकल ने जलते हुए घरों पर पानी डाल कर आग शांत की. नंदलालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सोनू सिंह, सरपंच पिंटू सिंह व आम आदमी पार्टी के नेता चिंकु सिंह रघुवंशी ने पहुंच कर पीडि़त परिवार को पांच सौ रुपये और भोजन सामग्री उपलब्ध कराये. उधर चाय टोला कैथपुरा में राम सूरत मंडल, प्रकाश मंडल, कपिलदेव मंडल के फुस के बासा में आलू पकाने के दौरान आग लग गयी. आग से तीन झोपडि़यां जल गयीं. दो बकरी, एक गाय भी आंशिक रूप से झुलस गयी. बासा में रखे 1500 रुपये बच्चों के किताब कॉपी, दो साइकिल व अन्य सामान जल कर राख हो गये. बगल में पटवन के लिए लगे पंपीग सेट से आग पर काबू पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें