वरीय संवाददाता, भागलपुर सहकारिता विभाग की ओर से विभिन्न पैक्स में चुनाव की तैयारी की जा रही है. 50 पैक्स में से छह में चुनाव नहीं होगा. इन छह पैक्स में कुछ में निर्विरोध अध्यक्ष का चयन हो गया तो कुछ में नामांकन नहीं हुआ. विभाग अब 44 पैक्स में 20 मार्च के चुनाव को लेकर बूथ सहित ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनाती करेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने बताया कि सुलतानगंज के भवनाथपुर व तिलकपुर पैक्स में निर्विरोध अध्यक्ष का चयन हो गया. नाथनगर के नुरपुर पैक्स में भी निर्विरोध चयन हुआ. वहीं नवगछिया प्रखंड के तेतरी पैक्स में किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. इसी तरह शाहकुंड प्रखंड में मानिकपुर शहजादपुर पैक्स में भी कोई नामांकन नहीं आया. उन्होंने बताया कि कहलगांव प्रखंड के 11 पैक्स का चुनाव होना है. इसमें से परशुरामपुर चक में कोरम पूरा नहीं होने पर चुनाव निरस्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 20 मार्च को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा. 21 मार्च को मतगणना करवायी जायेगी. इन पैक्स चुनाव को लेकर 700 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है.
BREAKING NEWS
पैक्स चुनाव : 50 पैक्सों में से छह में नहीं होगा चुनाव
वरीय संवाददाता, भागलपुर सहकारिता विभाग की ओर से विभिन्न पैक्स में चुनाव की तैयारी की जा रही है. 50 पैक्स में से छह में चुनाव नहीं होगा. इन छह पैक्स में कुछ में निर्विरोध अध्यक्ष का चयन हो गया तो कुछ में नामांकन नहीं हुआ. विभाग अब 44 पैक्स में 20 मार्च के चुनाव को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement