29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मी की लापरवाही, भुगत रहा छात्र

भागलपुर: जिला शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी की लापरवाही से खिरीबांध के पीस्ता गांव के छात्र सुब्रहमण्यम कुमार का नौवीं कक्षा में नामांकन नहीं हो सका. नामांकन नहीं होने से सुब्रहमण्यम ने खाना-पीना छोड़ दिया है. उसे अपने भविष्य की चिंता सता रही है. इस संबंध में छात्र की मां माला देवी ने मंगलवार को […]

भागलपुर: जिला शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी की लापरवाही से खिरीबांध के पीस्ता गांव के छात्र सुब्रहमण्यम कुमार का नौवीं कक्षा में नामांकन नहीं हो सका. नामांकन नहीं होने से सुब्रहमण्यम ने खाना-पीना छोड़ दिया है. उसे अपने भविष्य की चिंता सता रही है. इस संबंध में छात्र की मां माला देवी ने मंगलवार को डीइओ से मुलाकात कर कर्मचारी की शिकायत की. डीइओ को जानकारी देते समय मां माला देवी रो पड़ी.

इसके बाद डीइओ फूल बाबू चौधरी ने कर्मचारी गौतम कुमार को बुला कर पूछताछ की और महिला को टीसी वापस करने को कहा. डीइओ ने महिला को भरोसा दिलाया है कि अपने स्तर से प्रयास करेंगे कि बच्च का नामांकन नौवीं कक्षा में हो सके.

क्या है मामला
माला देवी ने बताया कि अप्रैल 2014 में कर्मचारी गौतम कुमार को सुब्रहमण्यम का टीसी दिया था. कर्मचारी गौतम कुमार ने भरोसा दिलाया था कि टीसी की बाकी प्रक्रिया पूरी कर जल्द उपलब्ध करा देंगे और सुब्रहमण्यम का नामांकन हो जायेगा. इसके लिए डीइओ से मिलने की जरूरत नहीं है. माला देवी का आरोप है कि इस काम के एवज में कर्मचारी ने उससे कुछ पैसे भी लिये थे. उसके बाद हफ्ता व महीना बीत जाने के बाद भी टीसी से संबंधित प्रक्रिया नहीं हुई.

दर्जनों बार विभाग का चक्कर लगाया. कर्मचारी से मिलते रहे. हर बार सिर्फ जल्द काम होने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद से कर्मचारी विभाग में नहीं मिलते थे. मोबाइल पर संपर्क करते थे, तो दो दिन में काम होने की बात कह कर फोन काट देते. इन सब में कई माह बीत गया. माला देवी का आरोप है कि मंगलवार को जब कर्मचारी गौतम से मिले और टीसी के बारे में जानना चाहा, तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया और विभाग से चले जाने की बात कही. महिला ने बताया कि नामांकन नहीं होने से पुत्र ने खाना-पीना छोड़ दिया है और किसी से बात नहीं कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें