18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों का धान पैक्स के माध्यम से होगी खरीद : डीएसओ

सन्हौला. सन्हौला प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से धान अधिप्राप्ति बंद होने से किसानों व पैक्सों को हो रही परेशानी को देख कर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में एसएफसी जिला पदाधिकारी अविनाश कुमार और जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन कुमार शर्मा ने धान अधिप्राप्ति की संवीक्षा की और किसान व पैक्सों की समस्याओं को देखते […]

सन्हौला. सन्हौला प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से धान अधिप्राप्ति बंद होने से किसानों व पैक्सों को हो रही परेशानी को देख कर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में एसएफसी जिला पदाधिकारी अविनाश कुमार और जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन कुमार शर्मा ने धान अधिप्राप्ति की संवीक्षा की और किसान व पैक्सों की समस्याओं को देखते हुए क्रय केंद्र प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश दिया. श्री शर्मा ने कहा कि किसान का धान पैक्स द्वारा खरीद होगी और पैक्स के माध्यम से धान क्रय केंद्र सन्हौला में लिया जायेगा. किसानों का कागजात पैक्स द्वारा इनफोर्समेंट ऑफिसर द्वारा सत्यापित होगी. उसके बाद उस किसान का धान पैक्स द्वारा खरीद होगी. एसएफसी गोदाम फूल है, उसको धीरे-धीरे खाली कराया जा रहा है. जिस पैक्स का सीसी नहीं हुआ है वैसे पैक्स के किसानों का धान खरीद नहीं होगी, क्योंकि भागलपुर जिला का धान अधिप्राप्ति का 45,000 मैट्रिक टन का लक्ष्य है. 36,000 मैट्रिक टन पैक्स द्वारा खरीद होना है और 3,000 मैट्रिक टन किसान द्वारा. पूर्व में ही अब तक 18,000 मैट्रिक टन किसानों के माध्यम से धान खरीद कर लिया गया है. इस परिस्थिति में पैक्स का धान खरीद न हुई, तो सीसी व लक्ष्य के अनुसार धान खरीद होना संभव नहीं है. क्रय केंद्र प्रभारी को रोस्टर के अनुसार धान क्रय करने व रोस्टर को गोदाम में चिपकाने का निर्देश दिया. बैठक में पैक्स अध्यक्ष अर्जुन साह, क्रय प्रमुख सह भुडि़या महियामा पैक्स अध्यक्ष दया शंकर मिश्र, हारुण रसीद, प्रबंधक संतोष कुमार साह, इनफोर्समेंट ऑफिसर सह सीओ उदय शंकर, एसएफसी कार्यपालक सहायक आलोक कुमार, क्रय केंद्र प्रभारी सुबोध मरांडी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें