प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा नहीं दी गयी है. इससे जान-माल का खतरा बना हुआ है. कुसुम ने सीएम से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है.
Advertisement
मुख्यमंत्री जी! कब पकड़े जायेंगे मेरे पति के हत्यारे
भागलपुर. पेट्रोल पंप मैनेजर स्व जय किशन शर्मा की पत्नी कुसुम शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंप कर अपने पति के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. कुसुम ने कहा कि 14 माह बाद भी हत्यारे नहीं पकड़े गये हैं. जबकि पुलिस के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज में हत्यारों की सारी […]
भागलपुर. पेट्रोल पंप मैनेजर स्व जय किशन शर्मा की पत्नी कुसुम शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंप कर अपने पति के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. कुसुम ने कहा कि 14 माह बाद भी हत्यारे नहीं पकड़े गये हैं. जबकि पुलिस के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज में हत्यारों की सारी गतिविधि कैद है.
हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी का फुटेज तगड़ा साक्ष्य है. फिर भी हत्यारों खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पति की हत्या के बाद प्रशासन ने 48 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन 14 माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी. घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में जी रहा है.
27 जनवरी को हुई थी हत्या : 27 जनवरी 2014 को अपराधियों ने जय किशन शर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी थी. शर्मा जी पेट्रोल पंप से लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने घर के पास ही उनपर हमला कर दिया था. पुलिस अब तक घटना का कारण नहीं खोज पायी है, गिरफ्तारी तो दूर की बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement