बिहपुर. प्रखंड के गौरीपुर स्थित सेंट्रल बैंक में सोमवार को पेंशन के लिए कुछ लोगों ने जम कर हंगामा किया. गलत तरीके से भुगतान लेने के लिए बैंक के हजारों रुपये के उपकरण को क्षतिग्रस्त किया. जानकारी के अनुसार अमरपुर के राजीव लोचन चौधरी अपनी पत्नी व कुछ अन्य लोगों के साथ बैंक पहुंच शाखा प्रबंधक आंचल चौरसिया से बोले कि मेरे पिता की पेंशन राशि अब तक खाते में क्यों नहीं आयी है. शाखा प्रबंधक ने उन्हें पेंशनर पिता व मां को बैंक लाने पर पेंशन राशि मिलेगी. इतना सुनते ही राजीव व अन्य ने बैंक में हंगामा व धमकी देने लगे. किसी तरह गार्ड ने जब बैंक का ग्रिल बंद कर दिया, तो बैंक के बाहर जेनरेटर को बंद कर क्षतिग्रस्त कर कर दिया, जिससे बैंक का कार्य रूक गया. इस घटना को लेकर थाने में बैंक कर्मर्िंयों ने आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार जिस पेंशनर जगदीश चंद्र चौधरी के पेंशन के लिए हंगामा किया गया उनका निधन 2006 में व उनकी पत्नी सरस्वती देवी का भी निधन 2008 में हो चुका है. हंगामा की सूचना पर मौके पर बिहपुर पुलिस के पहुंचने से पहले हंगामा करने वाले खिसक गये.
BREAKING NEWS
गौरीपुर सेंट्रल बैंक में हंगामा, पहुंची पुलिस
बिहपुर. प्रखंड के गौरीपुर स्थित सेंट्रल बैंक में सोमवार को पेंशन के लिए कुछ लोगों ने जम कर हंगामा किया. गलत तरीके से भुगतान लेने के लिए बैंक के हजारों रुपये के उपकरण को क्षतिग्रस्त किया. जानकारी के अनुसार अमरपुर के राजीव लोचन चौधरी अपनी पत्नी व कुछ अन्य लोगों के साथ बैंक पहुंच शाखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement