भागलपुर: पिछले 30 साल से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की गोला घाट स्थित छावनी कोठी के पास नर्स ट्रेनिंग कैंप की चार एकड़ 20 डिसमिल अतिक्रमित जमीन को मंगलवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया. वहीं हाउसिंग बोर्ड स्थित मेडिकल कॉलेज की जमीन जिस पर स्थानीय कुछ लोगों ने पक्का मकान बना कर किराये पर लगा रखे थे, उस मकान को भी प्रशासन ने तोड़ डाला. इसके अलावा सड़क किनारे दुकान के आगे टाट, व टीन का चदरा लगा कर अतिक्रमण कर लिया था उसे भी खाली कराया गया.
इन दोनों जगहों पर एसडीओ सुनील कुमार, सिटी डीएसपी वीणा कुमार व जगदीशपुर के अंचलाधिकारी की देखरेख में अतिक्रमण मुक्त कराया गया.सवेरे नौ बजे के लगभग बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवान हाउसिंग बोर्ड के पास पहुंच जेसीबी से मकान को तोड़ने लगे. सिटी डीएसपी ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश का पालन हर हाल में करना है.
गोला घाट स्थित छावनी कोठी के मेडिकल कॉलेज की जमीन पर जेसीबी के साथ पुलिस पदाधिकारियों के पहुंचने के पहले ही लोगों ने अवैध जमीन पर बनाये मकान से सामान निकालना शुरू कर दिया था. कुछ लोग तो मकान बना कर रह ही रहे थे, साथ ही मकान को किराये पर भी लगा दिया था. परती जमीन पर गोभी की खेती हो रही थी. जैसे ही पे लोडर चला अवैध मकान बना के रह रहे दिनेश महतो ने इसका विरोध किया और कहा हाई कोर्ट की डिक्री है, उसकी बात प्रशासन ने नहीं मानी. प्रशासन का कहना था कि मेडिकल कॉलेज की जमीन है जिसे अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. जिस समय बुलडोजर चल रहा था कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. प्रशासन के सख्त रवैये को देख कई लोगों ने खुद ही घरों को खाली करना शुरू कर दिया.