29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर से कूच कर युवक की हत्या

धरहरा के खिरिया टोला की घटनादशरथी गांव के पास पुल के नीचे मिला शवबड़ी बहन पर हत्या कराने का आरोप, गिरफ्तार फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह पंचायत के खिरिया टोला निवासी मुन्ना मंडल(40) की अपराधियों ने शुक्रवार को होली के दिन गला दबा कर […]

धरहरा के खिरिया टोला की घटनादशरथी गांव के पास पुल के नीचे मिला शवबड़ी बहन पर हत्या कराने का आरोप, गिरफ्तार फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह पंचायत के खिरिया टोला निवासी मुन्ना मंडल(40) की अपराधियों ने शुक्रवार को होली के दिन गला दबा कर व पत्थर से कूच कर हत्या कर दी और शव को दशरथी गांव के पास पुल के नीचे फेंक दिया. मृतक की पत्नी मंजू देवी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल मृतक की बड़ी बहन मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया. घर से बुला कर ले गया था अजीत मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव का ही अजीत मंडल शुक्रवार की शाम मुन्ना को घर से बुला कर ले गया. शाम लगभग 8 बजे गांव के राजेश कुमार घर पर आये और कहा कि दशरथी गांव के पास मुन्ना और अजीत झगड़ रहे हैं. मुन्ना का पुत्र ज्योति कुमार परिजनों के साथ दशरथी पहुंचा तो अजीत को रेलवे लाइन की ओर भागते देखा. उसके बाद मुन्ना की बहुत खोजबीन की गयी, पर वह नहीं मिला. शनिवार की सुबह उसकी लाश दशरथी पुल के नीचे मिली. परिजनों का रो-रो कर है बुरा हालपत्नी शांति देवी ने पुलिस को दिये बयान में मृतक की बड़ी बहन मंजू देवी जो उसी गांव में रहती है पर षड्यंत्र कर अजीत से मिल कर हत्या कराने का आरोप लगाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया. इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. जबकि हत्यारा अजीत मंडल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें