फोटो नंबर : विद्या सागर-प्रभात खबर का आयोजननोट : यह खबर लगाना जरूरी है संवाददाता,भागलपुरप्रभात खबर टीम ने नाथनगर स्थित रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय परिसर में अनाथालय के बच्चों के साथ होली मिलन समारोह किया. समारोह के दौरान बच्चों के लिए भोज का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को पूड़ी, सब्जी, पकवान, पुआ आदि व्यंजन परोसे गये. दिवाकर चौधरी ने कहा कि होली का पर्व उमंग का प्रतीक है. इसमें मौसम से साथ-साथ प्रकृति भी प्रेम का रंग बरसाती है. शिक्षिका बबीता देवी ने कहा कि अनाथालय में रहने वाले बच्चों के लिए प्रभात खबर ने भी ऐसा ही काम किया. अनाथालय के बच्चों को प्रेम की जरूरत अधिक है. सभी बच्चों ने एक -दूसरों को अबीर लगाया और प्यार बांटा, तो शिक्षकों व प्रभात खबर परिवार के सदस्यों से आशीर्वाद लिया. अनाथालय के बच्चे अमित भारती, दीपक भारती, लाल भारती, गुलथा, दीक्षा भारती, काजल भारती, सोनी भारती, निशांत भारती, सागर भारती, सूरज भारती, उदय भारती, सन्नी भारती, चंदन भारती, मनीष भारती, राहुल भारती, आकाश भारती, अभिषेक भारती, रंजीत भारती, ट्िंवकल भारती के चेहरे पर होली को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था. होली मिलन समारोह में शिक्षक दिवाकर चौधरी, विश्वनाथ प्रसाद, सिकंदर यादव, मिलन नंदी व समाचार पत्र विक्रेता कन्हैया, एनके, गौतम, विकास, मानव, बालमुकुंद व प्रभात खबर परिवार के प्रदीप कुमार प्रणव व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा.
BREAKING NEWS
अनाथालय के बच्चों के साथ मनायी होली
फोटो नंबर : विद्या सागर-प्रभात खबर का आयोजननोट : यह खबर लगाना जरूरी है संवाददाता,भागलपुरप्रभात खबर टीम ने नाथनगर स्थित रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय परिसर में अनाथालय के बच्चों के साथ होली मिलन समारोह किया. समारोह के दौरान बच्चों के लिए भोज का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को पूड़ी, सब्जी, पकवान, पुआ आदि व्यंजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement