भागलपुर: मालदा डिवीजन के चार श्रेणी के स्टेशन मास्टरों को कैश इम्प्रेस कार्ड मिलेगा. इससे सहूलियत यह होगी की राशि की समस्या और इसके भुगतान में लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों की समस्या से लेकर स्टेशन की छोटी-मोटी परेशानी दूर करने के लिए डीआरएम स्तर के अधिकारी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी. इसका निदान संबंधित स्टेशन मास्टर के स्तर से ही संभव होगा.
मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम ने यह व्यवस्था की है कि स्टेशन मास्टरों को एक कैश इम्प्रेस कार्ड मिलेगा. इस कार्ड से वे जरूरत पड़ने पर किसी भी एटीएम से राशि निकाल सकेंगे और खर्च कर सकेंगे.
कार्ड का कोड नंबर स्टेशन मास्टर को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए मालदा डिवीजन का स्टेट बैंक से करार हो गया है. खर्च की गयी राशि तीन दिनों के अंदर उस कार्ड के खाते में फिर वापस आ जायेगी.