21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू घोंप कर रिक्शा चालक की हत्या

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के महमदाबाद निवासी छग्गू यादव के पुत्र अरविंद यादव (32) की हत्या चाकू घोंप कर दी गयी है. मंगलवार के तड़के परिजनों को महमदाबाद रेलवे लाइन किनारे छग्गू का शव मिला. हालांकि परिजन अरविंद को उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच ले गये, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अरविंद रिक्शा […]

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के महमदाबाद निवासी छग्गू यादव के पुत्र अरविंद यादव (32) की हत्या चाकू घोंप कर दी गयी है. मंगलवार के तड़के परिजनों को महमदाबाद रेलवे लाइन किनारे छग्गू का शव मिला. हालांकि परिजन अरविंद को उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच ले गये, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अरविंद रिक्शा चलाता था. पिता छग्गू यादव ने बताया कि हर दिन की तरह अरविंद सोमवार शाम साढ़े तीन बजे रिक्शा चलाने घर से निकला था.

रात भर नहीं आया. जबकि रोजाना रात 10 बजे तक घर पहुंच जाता था. अल सुबह रेलवे लाइन किनारे कुछ लोग शव देकर शोर मचाने लगे.

जब घर के लोग रेलवे लाइन पर पहुंचे, तो पुत्र को अधमरा हालत में पाया. अरविंद का सिर कुचला हुआ था और दोनों पैर में चाकू से किये गये प्रहार का गहरा निशान था. पिता ने आशंका जताया है कि पुत्र की किसी ने हत्या कर दी है. उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. नशे करने की आदत थी. परिजनों ने पुत्र का आपराधिक चरित्र होने से इनकार किया है. अरविंद अपने पीछे दो लड़की व एक लड़का छोड़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें