– शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर मेयर मिलेंगे सीएम से- बड़ी मेहनत से इस योजना को लाया हूं, इसमें देरी नहीं होने दूंगा – बुडको के साथ हुई बैठक, पहले 15 बोरिंग की जिम्मेवारी ले- व्यवस्था ठीक रहा, तो बुडको को और दी जायेगी जिम्मेवारी- फोटो मनोजसंवाददाता,भागलपुर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था गरमी में बिगड़ने नहीं देंगे. शहर की सफाई व्यवस्था निजी कंपनी को सौंपने के बाद की स्थिति पर अब शहर की जलापूर्ति व्यवस्था बुडको को पूरी तरह नहीं सौंपा जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल उन्हें वस्तु स्थिति की जानकारी देंगे. मंगलवार को जलापूर्ति योजना को लेकर बुडको पदाधिकारियों के साथ बैठक में मेयर दीपक भुवानिया ने कही. उन्होंने कहा कि नयी जलापूर्ति योजना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. बैठक में कई पार्षद उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि पहले 15 से 20 बोरिंग की जिम्मेवारी संभाले.एक महीना बाद काम ठीक रहा, तो कुछ और बोरिंग की जिम्मेवारी दी जायेगी. हर 15 दिन पर बैठक कर प्रगति रिपोर्ट दें.भाई काम करें,कम से कम पाइप तो गिरा देंबैठक में पार्षदों ने भी मेयर के स्वर में स्वर मिलाया, कहा वाटर वर्क्स व शहर की जलापूर्ति बुडको को नहीं सौंपी जायेगी. कुछ पार्षद ने कहा कि पहले कुछ बोरिंग की व्यवस्था दें, सही तरीके से काम करने पर आगे निर्णय लिया जायेगा. बैठक में पार्षद मो मेराज, नीलकमल, दीपक कुमार साह, प्रमिला देवी, रंजन सिंह, संतोष कुमार, संजय कुमार सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि मो महबूब आलम, बुडको के कर्मवीर सिंह, काली घोष, चन्द्रई दास, मो साहिद सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बुडको को नहीं मिलेगा जलापूर्ति का पूरा जिम्मा
– शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर मेयर मिलेंगे सीएम से- बड़ी मेहनत से इस योजना को लाया हूं, इसमें देरी नहीं होने दूंगा – बुडको के साथ हुई बैठक, पहले 15 बोरिंग की जिम्मेवारी ले- व्यवस्था ठीक रहा, तो बुडको को और दी जायेगी जिम्मेवारी- फोटो मनोजसंवाददाता,भागलपुर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था गरमी में बिगड़ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement