भागलपुर: व्याख्याता डॉ गिरीश चंद्र पांडेय ने सुप्रीम कोर्ट के शरण में जाने का फैसला किया है. वह सात मई को पूर्व कुलपति डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार डॉ ताहिर हुसैन वारसी, डॉ अरुण कुमार सिंह व आइसा के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करायेंगे.
श्री पांडेय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कुलपति डॉ सिन्हा की नियुक्ति को अवैध ठहराया गया था. बावजूद इसके विवि में लोगों की अवैध नियुक्ति, स्थानांतरण व पद स्थापना की गयी. उन्होंने बताया कि एक साजिश के तहत कुलपति ने उनका स्थानांतरण खगड़िया कॉलेज में कर दिया, जबकि गांधी विचार के शिक्षक डॉ विजय कुमार का महज दो सौ गज की दूरी पर दर्शन शास्त्र विभाग में किया गया है.
इस बाबत वह इंसाफ के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. श्री पांडेय ने बताया कि उन्हें डर है कि आइसा के लोगों द्वारा उनकी हत्या कर दी जायेगी. डॉ विजय कुमार व डॉ गिरीश चंद्र पांडेय पर गांधी विचार विभाग की छात्राओं ने आरोप लग