इतना कहते ही वे कार के नजदीक आ धमके. इसके बाद वे यहां के लोकल होने की बात कहते हुए उन पर हमला बोल दिया. कार के अंदर में घुस कर वे मारपीट करने लगे. इसी दौरान बीच-बचाव करने आये सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार पर टूट पड़े. शराबी युवकों ने बांस से उनके सिर को फोड़ दिया. हंगामे के दौरान उन युवकों का तांडव इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने शादी वाले कार के आगे-पीछे के शीशे तोड़ डाले. यहां तक कि गाड़ी के अंदर से करीब 80 हजार रुपये के जेवर भी लेकर भाग गये.
Advertisement
दूल्हे को पीटा, जवान का सिर फोड़ा
भागलपुर: बूढ़ानाथ मंदिर में फतेहपुर सबौर से शादी के सिलसिले में आये दूल्हे व उसके परिवार पर रविवार की देर रात 11.30 बजे तीन शराबी युवक टूट पड़े. पहले उन्होंने दूल्हे व उनके परिवार की धुनाई की. बीच-बचाव करने आये सीआरपीएफ के जवान संतोष कुमार का भी बुरी तरह सिर फोड़ दिया. बाद में कार […]
भागलपुर: बूढ़ानाथ मंदिर में फतेहपुर सबौर से शादी के सिलसिले में आये दूल्हे व उसके परिवार पर रविवार की देर रात 11.30 बजे तीन शराबी युवक टूट पड़े. पहले उन्होंने दूल्हे व उनके परिवार की धुनाई की. बीच-बचाव करने आये सीआरपीएफ के जवान संतोष कुमार का भी बुरी तरह सिर फोड़ दिया. बाद में कार के आगे व पीछे के शीशे भी तोड़ डाले. घटना के बाद पहुंची आदमपुर थाना की पुलिस गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार सहित अन्य को मायागंज अस्पताल ले गयी. घटना के बाद से दुल्हे व उसके परिवार सहमे हुए हैं.
लोकल होने की बात कह बोला हमला : मंदिर में शादी के लिए आये फतेहपुर सबौर निवासी मिंटु कुमार ने बताया कि उनका परिवार मंदिर के अंदर शादी की तैयारी में था तथा वे मंदिर के बाहर सड़क पर कार में थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक उनके पास से गुजरे. इसी दौरान कार के पीछे के हिस्से से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गयी. इसके बाद उन्होंने सामान्य तौर पर मोटरसाइकिल सवार को ठीक से चलने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement