– सात दिसंबर को राजद के नये जिला अध्यक्ष बने थे तिरूपति संवाददाता, भागलपुर तीन महीने होने को आये अभी तक राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपतिनाथ अपनी कमेटी का गठन नहीं कर पाए हैं. कमेटी के गठन नहीं होने से संगठन के काम सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. जिला व प्रखंड स्तर पर नयी कमेटी के गठन के बात हो रही है. लोकसभा चुनाव के पूर्व से ही जिला कमेटी सही तरीके से काम नहीं कर पा रही है. इसका मुख्य कारण था कि लोकसभा चुनाव में बुलो मंडल को भागलपुर लोक सभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर जिले के कई वरीय नेता से लेकर तत्कालीन जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने भी विरोध किया था. डॉ हिमांशु व उनके समर्थक बुलो मंडल के पक्ष में प्रचार भी नहीं किया था. चुनाव के कुछ महीने बाद डॉ चक्रपाणि की जगह डॉ तिरूपति नाथ को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जिला कमेटी के गठन की बाबत जिलाध्यक्ष ने बताया कि सूची बन कर तैयार हो गयी है. इसी सप्ताह कमेटी का गठन कर लिया जायेगा.
तीन महीने से राजद के जिला कमेटी का गठन नहीं
– सात दिसंबर को राजद के नये जिला अध्यक्ष बने थे तिरूपति संवाददाता, भागलपुर तीन महीने होने को आये अभी तक राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपतिनाथ अपनी कमेटी का गठन नहीं कर पाए हैं. कमेटी के गठन नहीं होने से संगठन के काम सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. जिला व प्रखंड स्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement