27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग का दावा फेल, इंटर परीक्षा में कदाचार

– अबतक 50 से अधिक परीक्षार्थी निष्कासित – परीक्षा में रोजाना पकड़े जा रहे हैं परीक्षार्थी संवाददाता,भागलपुर. जिले के 38 केंद्रों पर चल रही बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में जिला शिक्षा विभाग का कदाचार मुक्त परीक्षा का दावा खोखला साबित हो रहा है. 18 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा में विभिन्न केंद्रों से 50 […]

– अबतक 50 से अधिक परीक्षार्थी निष्कासित – परीक्षा में रोजाना पकड़े जा रहे हैं परीक्षार्थी संवाददाता,भागलपुर. जिले के 38 केंद्रों पर चल रही बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में जिला शिक्षा विभाग का कदाचार मुक्त परीक्षा का दावा खोखला साबित हो रहा है. 18 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा में विभिन्न केंद्रों से 50 से अधिक परीक्षार्थी निष्कासित किया जा चुके हैं. शनिवार को भी दोनों पाली से कुल छह परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया है. प्रथम पाली में टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज से दो- दो और सबौर कॉलेज से एक परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पकड़े गये. दूसरी पाली में एसएम कॉलेज से एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया. जिले भर में दोनों पाली में 25,056 उपस्थित व 688 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 19021 उपस्थिति व 515 छात्र अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 6035 उपस्थित और 173 अनुपस्थित रहे. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया के कुछ परीक्षा केंद्र छोड़ बाकी सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई. पहली पाली : मातृभाषा (आइ एससी व आइ कॉम)उपस्थिति – 19021अनुपस्थिति – 515निष्कासन – 05 दूसरी पाली : समाज शास्त्र व व्यावसायिक से जुड़े विषयउपस्थिति – 6035अनुपस्थिति – 173 निष्कासन – 01 ————–सोमवार की परीक्षा :प्रथम पाली – गणित दूसरी पाली – अर्थशास्त्र (आइ ए)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें