11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से अनुबंध चिकित्सक हड़ताल पर

– नियमित करने की मांग को लेकर कर रहे हैं हड़ताल- सर्जेंसी में मरीजों के इलाज पर पड़ सकता है असर वरीय संवाददाता भागलपुर : अनुबंध चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक की गयी. बैठक में तय किया गया कि अनुबंध चिकित्सक शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. […]

– नियमित करने की मांग को लेकर कर रहे हैं हड़ताल- सर्जेंसी में मरीजों के इलाज पर पड़ सकता है असर वरीय संवाददाता भागलपुर : अनुबंध चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक की गयी. बैठक में तय किया गया कि अनुबंध चिकित्सक शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. डॉ रवीश कुमार ने बताया कि इसकी सूचना हमलोगों ने सिविल सर्जन को लिखित रूप से दे दी है. जिला में करीब 50 अनुबंध चिकित्सक हैं जो विभिन्न पीएचसी व रेफरल अस्पतालों में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि हमलोग पल्स पोलियो अभियान को लेकर रुके हुए थे. गुरुवार की शाम अभियान समाप्त हो गया. इसलिए हमलोगों ने तय किया है कि राज्य के अन्य जिलों की तरह यहां भी सभी अनुबंध चिकित्सक काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोगों की मांग है कि नियमित किया जाये एवं समय पर वेतन दिया जाये. साथ ही नियमित चिकित्सकों को जितनी सुविधाएं दी जाती हैं वह सभी हमलोगों को भी मिले. इधर प्रभारी सीएस डॉ रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि मुझे इसकी सूचना नहीं है. हो सकता है कि कार्यालय में आवेदन दिया होगा तो पता करा लेंगे. वैसे नियमित चिकित्सकों को अनुबंध चिकित्सकों की जगह पर ड्यूटी दी जायेगी. इसके अलावा आयुष चिकित्सकों को भी ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें