21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में टीएलडी बैज से हो रहा रेडिएशन से बचाव

– प्रत्येक तीन माह पर छत्तीसगढ़ में रेडिएशन की मात्रा की होगी जांच – अधिक रेडिएशन वाले स्थान पर कार्यरत स्टाफ की ड्यूटी में होगी फेरबदल वरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित रेडियोलॉजी विभाग में टीएलडी बैज से रेडिएशन से सुरक्षा की जा रही है. कुछ चिकित्सक सहित विभाग के लगभग 20 […]

– प्रत्येक तीन माह पर छत्तीसगढ़ में रेडिएशन की मात्रा की होगी जांच – अधिक रेडिएशन वाले स्थान पर कार्यरत स्टाफ की ड्यूटी में होगी फेरबदल वरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित रेडियोलॉजी विभाग में टीएलडी बैज से रेडिएशन से सुरक्षा की जा रही है. कुछ चिकित्सक सहित विभाग के लगभग 20 कर्मचारियों को बैज दिया गया है. इनको निर्देश दिया गया है कि ड्यूटी आवर में बैज लगायें. प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार मुरारका ने बताया कि रेडिएशन से होनेवाली बीमारी से बचने के लिए हमलोग पूरी व्यवस्था कर चुके हैं. इसके लिए एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच के दौरान रेडिएशन से बचाव के लिए दरवाजा में एक लेड लाइन की दीवार भी लगायी गयी है. विभागाध्यक्ष ने बताया कि नये भवन की पूरी दीवार में लेड लाइन लगाया जायेगा. इसके अलावा प्रत्येक तीन माह पर टीएलडी बैज को छत्तीसगढ़ भेज कर रेडिएशन मुक्त कराया जायेगा. इसके बाद ही दोबारा कर्मचारियों को बैज दिया जायेगा, क्योंकि बैज में ही पूरा रेडिएशन जमा होता है. जांच में जिस बैज में रेडिएशन की मात्रा अधिक मिलेगी, उस स्टाफ की ड्यूटी दूसरे विभाग में लगायी जायेगी. विभागाध्यक्ष ने बताया कि विभाग में जगह-जगह एक नोटिस भी लिखा हुआ है कि रेडिएशन से बचने के लिए अनावश्यक भीड़ न लगाएं. खास कर गर्भवती व बच्चों को बेवजह यहां आने से मना करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें