महिला थाना में दर्ज हुआ मामलासहरसा सिटीरिश्ते के भाई द्वारा पांच दिन तक बहन के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का एक मामला प्रकाश में आया है. महिला थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में हकपाड़ा निवासी युवती ने बताया कि 17 फरवरी को साढ़े ग्यारह बजे रात में पड़ोसी मो अयुब के पुत्र मो नवाब ने चॉकलेट खाने के लिए दिया. रिश्ते में भाई होने के कारण विश्वास कर खा लिया. उसके बाद मुझे दिल्ली पहुंचने पर जब होश आया, तो पता चला कि नवाब अपनी बहन के कमरे पर है. वह उसके साथ उस कमरे में पांच दिन तक डरा धमका कर शारीरिक संबंध बनाता रहा. 23 फरवरी को खगडि़या स्टेशन लाया, जहां उसके मामा मो मुमताज सहित अनवरी खातून पहले से ही स्टेशन पर मौजूद थे. तीनों मिलकर मुझे मिस्कीपुर गांव ले गये, तीन सादे कागज पर दस्तखत करवा लिया. उसी दिन मुमताज उसे अपने घर हकपाड़ा ले गया. दूसरे दिन कोर्ट ले जाकर वकील के सामने भी डरा धमका कर सादे कागज पर दस्तखत करा करा लिया और अपने घर ले जाकर छोड़ दिया. फिर रात में मो नवाब ने अपने पिता को फोन किया. फोन आने के बाद रात भर दोनों आपस में फुसफुसाते रहे. सुबह में दोनों भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए घर से भगा दिया. पीडि़ता ने बताया कि मो नवाब की शादी अनवरी खातून की पुत्री से हो चुकी है. महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
BREAKING NEWS
नशा खिला दिल्ली ले जाकर किया दुष्कर्म
महिला थाना में दर्ज हुआ मामलासहरसा सिटीरिश्ते के भाई द्वारा पांच दिन तक बहन के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का एक मामला प्रकाश में आया है. महिला थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में हकपाड़ा निवासी युवती ने बताया कि 17 फरवरी को साढ़े ग्यारह बजे रात में पड़ोसी मो अयुब के पुत्र मो नवाब ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement