अमिताभ बच्चन, रितिक रोशन, अजय देवगन, प्रभु देवा, रणवीर जैसे बॉलीवुड के दिग्गज जिस ‘बिरजू’ सांग पर थिरक रहे हैं, उसे लिखा है- अंगपुत्र प्रणव वत्स ने. एक्टिंग का सपना लेकर मुंबई के बॉलीवुड तक का सफर पूरा करनेवाले भागलपुर के प्रणव ने इस फिल्म के सारे गाने लिखे हैं.
Advertisement
भागलपुरी प्रणव के गीतों पर थिरके बॉलीवुड के दिग्गज
भागलपुर: बिरजू, तू आय गवा बिटवा..देख लाला! पहले से ही मस्तक की ठुकेली है..’’ मिका सिंह, उदित नारायण की आवाज में ‘हे ब्रो’ फिल्म का गाना इन दिनों रिलीज से पहले ही धूम मचा रहा है. अमिताभ बच्चन, रितिक रोशन, अजय देवगन, प्रभु देवा, रणवीर जैसे बॉलीवुड के दिग्गज जिस ‘बिरजू’ सांग पर थिरक रहे […]
भागलपुर: बिरजू, तू आय गवा बिटवा..देख लाला! पहले से ही मस्तक की ठुकेली है..’’ मिका सिंह, उदित नारायण की आवाज में ‘हे ब्रो’ फिल्म का गाना इन दिनों रिलीज से पहले ही धूम मचा रहा है.
मेरे गीत पर अमिताभ डांस करेंगे, सोचा न था
अमिताभ के दीवाने व सोनू निगम, उदित नारायण के गाने गुनगुनाते बड़े हुए प्रणव ने कभी सोचा ही न था कि उनके लिखे गानों लाइन लगा, बुलबुल, हू-तू-तू को बॉलीवुड की हिट आवाज मिलेगी और अमिताभ जैसे मिलेनियम स्टार उनके गानों पर डांस करेंगे. शुक्रवार को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म ‘हे ब्रो’ के गानों को यू ट्यूब पर 9.6 लाख से ज्यादा हिट मिल चुकी है. खासकर पाकिस्तानी स्टार अली जफर की आवाज में डीजे सांग कुछ ज्यादा ही धमाल मचा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement