29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की गोली से भागलपुर का सिपाही घायल

भागलपुर/पटना: बख्तियारपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी तिलैया-दानापुर पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट की नीयत से पहुंचे अपराधियों ने पुलिस को देख पहले पथराव किया और फिर फायरिंग की. घटना मंगलवार की देर रात की है. इसमें सिपाही जानीसर (भागलपुर) के बायें हाथ में गोली लग गयी, जबकि उनके साथ रहे हवलदार धर्मेद्र तिवारी […]

भागलपुर/पटना: बख्तियारपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी तिलैया-दानापुर पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट की नीयत से पहुंचे अपराधियों ने पुलिस को देख पहले पथराव किया और फिर फायरिंग की. घटना मंगलवार की देर रात की है. इसमें सिपाही जानीसर (भागलपुर) के बायें हाथ में गोली लग गयी, जबकि उनके साथ रहे हवलदार धर्मेद्र तिवारी (मोतिहारी) बाल-बाल बच गये.

गोली उनके गरदन के समीप से निकल गयी. हालांकि पथराव में उनके सिर में चोट लगी और वे भी घायल हो गये. गोली की आवाज सुन कर जब तक कई अन्य पुलिसकर्मी जुटे, तब तक अपराधी पिस्तौल को हवा में लहराते हुए प्लेटफॉर्म संख्या चार से धीमी गति से आगे बढ़ रही ट्रेन पर चढ़ गये और बख्तियारपुर व फतुहा के बीच उतर कर फरार हो गये.

घायल सिपाही जानीसर व हवलदार धर्मेद्र तिवारी को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर है. इस संबंध में बख्तियारपुर जीआरपी में घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हवलदार व सिपाही बख्तियारपुर जीआरपी में ही पदस्थापित हैं. घटना की जानकारी मिलने पर रेल एसपी पीएन मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बख्तियारपुर के कई इलाकों में छापेमारी की. हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. रेल एसपी पीएमसीएच भी गये, जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल लिया. रेल एसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और उनको पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें