सबौर प्रमुख ने लगाया गोदाम पर बिचौलिये के माध्यम से हो रही है खरीदारी – लैलख के पंसस ने कहा कि सौ रुपया प्रति क्विंटल देने पर एफएफसी गोदाम पर लिया जाता है धान प्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित धान विक्रय केंद्र पर किसानों से धान नहीं खरीदे जाने का फायदा बिचौलिया उठा रहे हैं. 15 दिन से यहां गोदाम भर जाने के कारण किसानों से धान की खरीदारी बंद है. प्रमुख आरती यादव ने बताया कि बड़ी संख्या में किसानों के घरों में धान पड़ा है, लेकिन प्रखंड गोदाम पर धान की खरीदारी बंद है. एफएफसी गोदाम में किसानों को धान लेकर जाने पर भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. प्रखंड विक्रय केंद्र पर पदाधिकारी व गोदाम प्रभारी की मिलीभगत से उन्हीं किसानों का धान एफएफसी गोदाम पर लिया जाता है, जो यहां बिचौलिया को पैसे देते हैं. किसान पैसे के अभाव में धान व्यापारी को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं. लैलख के पंचायत समिति निरंजन ब्रह्मचारी ने बताया की प्रखंड के गोदाम में सौ रुपया प्रति क्विंटल बिचौलिया को देने पर ट्रैक्टर एफएफसी गोदाम भेजा जाता है, नहीं तो लौटा दिया जाता है. पदाधिकारी व गोदाम प्रभारी जानबूझ कर गोदाम से धान खाली नहीं कर रहे हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी का कहते है कि जब तक गोदाम खाली नहीं होगा, धान खरीद कर कहां रखेंगे.
BREAKING NEWS
धान खरीदारी में बिचौलिया सक्रिय
सबौर प्रमुख ने लगाया गोदाम पर बिचौलिये के माध्यम से हो रही है खरीदारी – लैलख के पंसस ने कहा कि सौ रुपया प्रति क्विंटल देने पर एफएफसी गोदाम पर लिया जाता है धान प्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित धान विक्रय केंद्र पर किसानों से धान नहीं खरीदे जाने का फायदा बिचौलिया उठा रहे हैं. 15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement