29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में मिला बालक का शव

परिजन लगा रहे हत्या का आरोप शाहकुंड के बेलथू गांव की घटना प्रतिनिधि, शाहकंुड शाहकंुड थाना क्षेत्र के बेलथू गांव के महादलित टोला में मंगलवार को एक गड्ढे में एक 13 माह के बालक आशीष का शव मिला. सूचना पा कर शाहकंुड थाना के एसआइ जयनारायण सिंह ने गांव पहुुंच कर मामले का जायजा लिया. […]

परिजन लगा रहे हत्या का आरोप शाहकुंड के बेलथू गांव की घटना प्रतिनिधि, शाहकंुड शाहकंुड थाना क्षेत्र के बेलथू गांव के महादलित टोला में मंगलवार को एक गड्ढे में एक 13 माह के बालक आशीष का शव मिला. सूचना पा कर शाहकंुड थाना के एसआइ जयनारायण सिंह ने गांव पहुुंच कर मामले का जायजा लिया. परिजन व ग्रामीण बालक की हत्या कर दिये जाने की बात कह रहे हैं. परिजनों के अनुसार मंगलवार को बालक को लेकर उसकी मां धनबाद से अपने मायके बेलथू आयी थी. सुबह करीब आठ बजे वह घर से गायब हो गया. उसके नाना अंजनी दास सहित घर के परिजन उसकी तलाश करने लगे. महादलित टोला के दक्षिण की ओर पानी भरे एक छोटे से गड्ढे में बालक का शव मिला. परिजनों का कहना है कि बालक के शरीर पर पांच जगह जख्म हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढे में थोड़ा सा पानी है. इसलिए इसमें डूब कर मौत नहीं हो सकती. बालक की मां जूली देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. रूबी देवी की ससुराल धनबाद में ही है. उसके पति वहीं काम करते हैं. उसकी मां बेलथू गांव में सेविका के पद पर कार्यरत है. मृत बालक दो भाइयों में छोटा था. वह अभी ठीक से चलता भी नहीं था. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि परिजन बालक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें