11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचहरी चौक से महिला बिजलीकर्मी का अपहरण

भागलपुर: कचहरी चौक से सोमवार को बिजली विभाग की महिला कर्मी सुमित्र देवी का अपहरण हो गया. इस संबंध में सुमित्र देवी के पति उदय कुमार सिंह ने तिलकामांझी थाने में सूचना दी है. उदय ने अपने साला मनोहर (सुमित्र देवी के भाई) समेत अन्य परिजनों का पर अपहरण का आरोप लगाया है. सुमित्र मायागंज […]

भागलपुर: कचहरी चौक से सोमवार को बिजली विभाग की महिला कर्मी सुमित्र देवी का अपहरण हो गया. इस संबंध में सुमित्र देवी के पति उदय कुमार सिंह ने तिलकामांझी थाने में सूचना दी है.
उदय ने अपने साला मनोहर (सुमित्र देवी के भाई) समेत अन्य परिजनों का पर अपहरण का आरोप लगाया है. सुमित्र मायागंज विद्युत कार्यालय में संदेशवाहक के पद पर कार्यरत हैं. बीमार रहने के कारण छुट्टी के विस्तार के लिए पति के साथ कार्यालय जा रहा थी, इस दौरान यह घटना घटी. उदय ने बताया कि उनकी पत्नी लकवाग्रस्त है और डॉ जीपी सिंह के यहां इलाज चल रहा है. पत्नी के नाम से उनके मायके में काफी जमीन है. इस संपत्ति को पाने के लिए पत्नी के भाइयों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है. पूर्व में मेरे साला व अन्य लोग इशाकचक स्थित घर पर आकर जमीन लिखने के लिए धमकी भी दे चुके हैं. उदय ने पुलिस से अपनी पत्नी की बरामदगी की गुहार लगायी है.
देवघर मंदिर में की थी शादी : उदय
उदय सिंह ने बताया कि पहले पति की मौत के बाद उन्होंने देवघर मंदिर में सुमित्र देवी के शादी की थी. दोनों से जो संतान हैं, उनका लालन-पालन वर्तमान में मैं ही कर रहा हूं.
मेरी बहन का पति मर चुका है : मनोहर
सुमित्र देवी के भाई मनोहर मंडल ने सारे आरोप को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि भला कोई भाई अपनी बहन का अपहरण क्यों करेगा. मनोहर का कहना है कि उनके बहनोई केशो मंडल की कई साल पूर्व ही मौत हो चुकी है. उदय सिंह मेरी बहन का पति नहीं है. वह जबरन अपने आप को मेरी बहन का पति बता कर संपत्ति हड़पना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें