भागलपुर: रेल बजट को लेकर व्यवसायियों व विभिन्न एसोसिएशन व भागलपुर के लोगों को रेल मंत्री कुछ अपेक्षा है. लोगों का कहना है कि रेल बजट में यात्री किराया व माल भाड़ा में वृद्धि न हो. आम लोगों का बजट में विशेष ध्यान दिया जाये. लोगों का कहना है कि यात्री ट्रेनों के सुविधाओं को बढ़ाया जाये साथ ही भागलपुर में डीआरएम खोलने का प्रावधान बजट में हो. प्रस्तुत है कुछ लोगों अपेक्षाएं.
Advertisement
यात्री किराया व माल भाड़ा में न हो वृद्धि
भागलपुर: रेल बजट को लेकर व्यवसायियों व विभिन्न एसोसिएशन व भागलपुर के लोगों को रेल मंत्री कुछ अपेक्षा है. लोगों का कहना है कि रेल बजट में यात्री किराया व माल भाड़ा में वृद्धि न हो. आम लोगों का बजट में विशेष ध्यान दिया जाये. लोगों का कहना है कि यात्री ट्रेनों के सुविधाओं को […]
रेल बजट में डीआरएम कार्यालय खोलने का प्रावधान हो, इससे भागलपुर का विकास संभव हो सकेगा. भागलपुर से खुलने वाली ट्रेनें विलंब से चलती है. समय से ट्रेन चले, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. रखरखाव और साफ -सफाई निम्नस्तर की है, इसमें सुधार किया जाये. स्टेशन को भी अत्याधुनिक बनाया जाये. लंबी दूरी की ट्रेनों का फेरा बढ़ाया जाये. कोलकाता के लिए दिन में भी ट्रेन चलायी जाये.
आलोक अग्रवाल
संयोजक, भागलपुर बिल्डर एसोसिएशन
मालदा रेल डिवीजन का सबसे अधिक आमदनी देने वाला भागलपुर स्टेशन कई मामलों में आज भी अछूता है. अंग प्रदेश के लोगों के डीआरएम कार्यालय की अपेक्षा पूरी करनी चाहिए. इसे बजट में शामिल किया जाये. अधूरे पड़े दोहरीकरण के काम यथाशीघ्र पूरा हो. विद्युतीकरण किया जाये. राजधानी को चलाया जाये. साप्ताहिक गाड़ी को नियमित करने की जरूरत है. रेलवे विकास पर बजट की पूरी राशि खर्च की जाये. यात्री सुविधा और सुरक्षा बढ़ायी जाये. रेल दुर्घटना को रोकने का भी प्रयास होना चाहिए.
प्रकाश चंद्र गुप्ता, संयोजक, समन्वय समिति
भागलपुर की घोर अपेक्षा की गयी है. कोलकाता से दिल्ली जाने का एक मात्र रेल मार्ग भागलपुर था. इसको लूप बना कर किऊल से मेन लाइन कर दिया गया. डेहरी ऑनसोन से आसनसोल लाइन को अति मुख्य मार्ग कर दिया गया. भागलपुर मुख्य रेल मार्ग था और आज लूप लाइन बन कर रह गया है. भागलपुर और नयी दिल्ली स्टेशन एक जैसा था. वह चार मंजिला हो गया है और भागलपुर जैसे का तैसा है. इसकी भरपाई रेल बजट में अब संभव नहीं है. विकास का रास्ता नहीं खुलेगा, तो गाड़ियां कैसे चलेगी. पूर्व की सभी घोषणाओं को रेल बजट में प्रावधान किया जाये.
प्रो. फारूक अली
कार्यकारी संयोजक, सामाजिक संगठन, भागलपुर
डीआरएम कार्यालय खुलने से ही भागलपुर का विकास संभव है.इस मांग को रेल बजट में शामिल कर पूरा किया जाये. साप्ताहिक ट्रेनों को रोजाना चलाया जाये. नयी रेल लाइन परियोजना को भी यथाशीघ्र पूरा कर ट्रेन चलायी जाये.
मनोज कुमार, व्यवसायी
पूर्व में घोषित रेल मंडल कार्यालय को इस बार के बजट के प्रावधान में लाया जाये. इसके अलावा रेलवे ट्रेनों को समय पर चलाये और स्वच्छता व सुरक्षा पर ध्यान दें. साप्ताहिक ट्रेनों को कम से कम दो दिन चलाया जाये. अंग एक्सप्रेस का भी कम से कम तीन फेरा बढ़ाया जाये. भागलपुर से दिल्ली की गाड़ियों के एसी कोचों का विस्तारीकरण किया जाये.
जगदीश चंद्र मिश्र ‘पप्पू’
महासचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्स
भागलपुर में डीआरएम कार्यालय की स्थापना की जाये. राजधानी चलाने की बात की गयी थी, उसे चलाया जाये. दिल्ली के लिए एक-एक माह तक वेटिंग रहता है, इसलिए दिल्ली के लिए भी और एक ट्रेन चलनी चाहिए. रेल यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था व्यापक पैमाने पर होनी चाहिए. इसके लिए रेल पुलिस की संख्या बढ़ायी जाये.
डॉ जनार्दन प्रसाद साह
अध्यक्ष, अखिल भारतीय रेल यात्री संघ, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement