फोटो- विद्यासागरसंवाददाताभागलपुर : नाथनगर प्रखंड अंतर्गत नूरपुर व निस्फअंबैय ग्राम पंचायत में सोमवार को इंदिरा आवास योजना को लेकर ग्राम सभा आयोजित की गयी. योजना के सामाजिक अंकेक्षण के लिए सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक नूरपुर में, जबकि दोपहर दो से साढ़े तीन बजे तक निस्फअंबैय में जनप्रतिनिधि व प्रखंड के कर्मचारी सभा में जुटे. प्रतीक्षा सूची में क्रमांक एक से जांच करते हुए इस बात पर चर्चा हुई कि जिनका नाम पूर्व में छूट गया था, उसका कारण क्या था. जो योजना का लाभ लेने के लायक हैं, उसे दिये जाने पर भी बात की गयी. सभा में ग्रामीण आवास सहायक, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव व ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक ने सहभागिता की. दोनों पंचायतों के मुखिया को इस बात पर आपत्ति थी कि क्रमांक के अनुसार जिनका नाम पहले है, वह बाद वाले के अपेक्षाकृत कम गरीब हैं. उनका कहना था कि दर्जनों परिवारों की स्थिति दयनीय है, जो पन्नी टांग कर किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं. इसलिए उन्हें पहले लाभ मिलना चाहिए. ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राज आर्यन ने विभागीय नियम के हवाले से बताया कि विभाग से प्राप्त प्रतीक्षा सूची में क्रम से ही इंदिरा आवास आवंटन का निर्देश है. उन्होंने बताया कि भौतिक रूप से परिवार के अनुपस्थित रहने, भूमिहीन होने, पक्का मकान होने, सदस्य के सरकारी नौकरी में होने या पूर्व में लाभान्वित होने की स्थिति में ही इंदिरा आवास के लाभ से वंचित किया जा सकता है. जनप्रतिनिधियों के साथ सोशल ऑडिट के बाद योजना संबंधी शिकायतें दर्ज की गयी. मौके पर ग्रामीण आवास सहायक रविकांत चौधरी, ज्योति कुमारी, नूरपुर के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू मंडल आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ग्राम सभा में मुखिया ने जतायी इंदिरा आवास पर आपत्ति
फोटो- विद्यासागरसंवाददाताभागलपुर : नाथनगर प्रखंड अंतर्गत नूरपुर व निस्फअंबैय ग्राम पंचायत में सोमवार को इंदिरा आवास योजना को लेकर ग्राम सभा आयोजित की गयी. योजना के सामाजिक अंकेक्षण के लिए सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक नूरपुर में, जबकि दोपहर दो से साढ़े तीन बजे तक निस्फअंबैय में जनप्रतिनिधि व प्रखंड के कर्मचारी सभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement