29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मामले में दो केस,उठाया सवाल

भागलपुर: गांजा बरामदगी मामले में श्रेय लूटने के चक्कर में रेल पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. जुलाई 2014 में रेल पुलिस ने भारी मात्र में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. श्रेय लूटने के चक्कर में इस मामले में रेल पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली. एक […]

भागलपुर: गांजा बरामदगी मामले में श्रेय लूटने के चक्कर में रेल पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. जुलाई 2014 में रेल पुलिस ने भारी मात्र में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. श्रेय लूटने के चक्कर में इस मामले में रेल पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली. एक प्राथमिकी बड़हरवा रेल पुलिस ने दर्ज की, तो दूसरी भागलपुर रेल पुलिस ने. जबकि घटना एक ही है. एक कांड में दो प्राथमिकी, नियम के विरुद्ध है.

अलबत्ता केस की समीक्षा के दौरान जमालपुर एसआरपी उमाशंकर प्रसाद ने इस पर सवाल उठाया है. बड़हरवा पुलिस ने इस मामले में बड़हरवा रेल थाना कांड संख्या-04/14 दर्ज किया था, जबकि भागलपुर रेल पुलिस ने कांड संख्या-38/14 अंकित किया था. दोनों केसों में एनडीपीएस एक्ट लगाया गया है.

क्या है मामला. आठ जुलाई 2014 को रेल पुलिस ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को तीन बैग के साथ गिरफ्तार किया था. तीन बैग में एक-एक किलो का 21 पैकेट गांजा बरामद हुआ था. पकड़ाये व्यक्ति का नाम तारा कुमार है, जो केबी लाल रोड, नाथनगर का रहनेवाला है. जबकि इसी दिन तारा का दूसरा साथी विनोद साह उसी दिन कुछ घंटे पूर्व बड़हरवा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया था. विनोद के पास भी एक बैग था, जिसमें बड़हरवा रेल पुलिस ने गांजा बरामद किया था. विनोद और तारा एक साथ हावड़ा-गया ट्रेन से भागलपुर आ रहे थे. विनोद साहेबगंज जेल में बंद है, जबकि तारा भागलपुर में.

दोनों आरोपियों से दोनों रेल थानों की पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ की तो उन्होंने सरगना का नाम वासुदेव साह बताया था. जिसे मोजाहिदपुर पुलिस के सहयोग से रेल पुलिस ने अलीगंज से गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपी वासुदेव के बताये हुए स्थान पर गांजा लेने बालेश्वर, ओड़िशा गये थे और वहां से बैग में भर कर गांजा ला रहे थे. इसी दौरान पकड़े गये थे. इस मामले में संजय साह का भी नाम आया था, जो वासुदेव के लिए काम करता है. लेकिन अब तक संजय की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें