फोटो- आशुतोष (11,12,13)बिहार सरकार से अपेक्षा (परिचर्चा)भागलपुर.बिहार की राजनीतिक गाड़ी बे-पटरी हो चुकी है, जिसे पटरी पर लाना नीतीश कुमार के लिए बड़ी चुनौती होगी. हमेशा से नीतीश गुड गवर्नेंस की बात करते रहे हैं, इसे हकीकत में लाते हुए लोगों में अविश्वास पैदा हो गया है, उसे दूर करना चाहिए. गंठबंधन के कारण निर्णय लेने में हिम्मत दिखानी होगी. पिछले वर्षों में उन्होंने जो किया, सो किया. आगामी चुनाव के मद्देनजर उन्हें छह माह में उपलब्धियां हासिल करनी होगी. -चंद्रेश, संस्कृतिकर्मीएक मुखिया से समाज हमेशा प्रगति की अपेक्षा रखता है. विधि व्यवस्था, सुरक्षा चरमरा चुकी है, इसे ठीक करना सूबे के मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी है. राजनीति में सब एक जैसे रहे हैं. सत्ता-लोलुपता से इतर उन्हें सूबे के विकास पर ध्यान देना चाहिए. इस जिम्मेवारी को बतौर कर्तव्य निर्वाहक निभाने की समाज अपेक्षा रखता है. -पीएन जायसवाल, कथाकार नीतीश कुमार को सूबे के लोगों ने राज्य को नंबर वन बनाने की बात पर मुख्यमंत्री बनाया था. जो दिन बीत गये, उसे भूलना नहीं चाहिए. अपने पुराने वादों को याद करते हुए उनसे चतुर्दिक विकास की उम्मीद है. बीते कुछ समय में कई घोषणाएं हुई है. गरीबों के हित में विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए, यदि नीतीश कुमार को लगे तो, घोषणाओं को पूरा भी करना चाहिए.-देवाशीष बनर्जी, जनप्रतिनिधि
BREAKING NEWS
आगामी छह माह मुख्यमंत्री के लिए चुनौती
फोटो- आशुतोष (11,12,13)बिहार सरकार से अपेक्षा (परिचर्चा)भागलपुर.बिहार की राजनीतिक गाड़ी बे-पटरी हो चुकी है, जिसे पटरी पर लाना नीतीश कुमार के लिए बड़ी चुनौती होगी. हमेशा से नीतीश गुड गवर्नेंस की बात करते रहे हैं, इसे हकीकत में लाते हुए लोगों में अविश्वास पैदा हो गया है, उसे दूर करना चाहिए. गंठबंधन के कारण निर्णय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement