(बॉक्स खबर)- एचआरडी मिनिस्ट्री पर बनाया जा रहा दबाव-उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर सहमति की संभावनासंवाददाता, भागलपुर पूर्व बिहार में तीन सहित सूबे भर में 15 और कम्युनिटी कॉलेज खुलेंगे. शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो एसएम करीम ने केंद्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है. उच्च शिक्षा विभाग इसी वर्ष प्रस्ताव पर सहमति मिलने की भी संभावना जतायी है. विभाग ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय पर कम्युनिटी कॉलेज खोलने की स्वीकृति देने का भी दबाव बनाया है. सूबे की राजधानी पटना में चार कॉलेज खोले जाने की संभावना है, जबकि पूर्व बिहार के भागलपुर में दो व सुपौल में एक कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है. इसमें एसएम कॉलेज, भागलपुर व जीबी कॉलेज, नवगछिया शामिल है. मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, आरा, जहानाबाद, औरंगाबाद, भभुआ के एक-एक कॉलेज के साथ सुपौल जिले के बीएसएस कॉलेज के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है. कैसे हुई कम्युनिटी कॉलेजों की शुरुआत युवाओं को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से देश भर में कम्युनिटी कॉलेजों की शुरुआत हुई थी. बिहार में विभिन्न डिग्री कॉलेज परिसर में ही विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित होते हैं. मालूम हो कि पहले चरण में मानव संसाधन मंत्रालय ने बिहार में 15 कम्युनिटी कॉलेज खोलने की सहमति दी थी, जिसमें एक कॉलेज बीएयू,सबौर के बिहार कृषि कॉलेज में भी खोला जाना था. बीएयू भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद(आइसीएआर) के तहत आता है. यूजीसी के अंतर्गत नहीं होने के कारण 14 कॉलेज ही खुल पाये. अप टू मार्क परफॉर्मेंस नहीं होने पर रिव्यू मीटिंग के बाद नारायण महाविद्यालय व राजेंद्र कॉलेज, छपरा में कम्युनिटी कॉलेज बंद हो गये.
BREAKING NEWS
खुलेंगे और 15 कम्युनिटी कॉलेज
(बॉक्स खबर)- एचआरडी मिनिस्ट्री पर बनाया जा रहा दबाव-उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर सहमति की संभावनासंवाददाता, भागलपुर पूर्व बिहार में तीन सहित सूबे भर में 15 और कम्युनिटी कॉलेज खुलेंगे. शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो एसएम करीम ने केंद्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है. उच्च शिक्षा विभाग इसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement