फोटो – सुरेंद्र – विकास संबंधी समीक्षात्मक बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने जन-धन योजना के तहत खुले सभी बैंक खातों की सूची समर्पित करने का निर्देश एलडीएम को दिया है. शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अब तक बैंकों द्वारा खोले गये खाते की अद्यतन सूची बैंक वार उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि इसका मिलान एसइसीसी डाटा से कराया जा सके. बैठक में श्री चोंग्थू ने अपूर्ण इंदिरा आवासों को पूर्ण कराने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही बार-बार निर्देश के बाद भी राशि लेकर आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों को पहले सफेद व फिर लाल नोटिस भेजने और इसके बाद भी लाभुक के आवास निर्माण में रुचि नहीं लेने पर राशि वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करने का निर्देश दिया. उन्होंने छात्रवृत्ति व विभिन्न पेंशन की उपलब्ध राशि को जल्द खर्च करने को कहा. भागलपुर जिला में पीडीएस डीलरों के लिए अब तक डोर स्टेप डिलिवरी नहीं शुरू होने पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने इसे जल्द से जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जन-धन योजना के सभी खातों की सूची दें एलडीएम
फोटो – सुरेंद्र – विकास संबंधी समीक्षात्मक बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने जन-धन योजना के तहत खुले सभी बैंक खातों की सूची समर्पित करने का निर्देश एलडीएम को दिया है. शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अब तक बैंकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement