27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-बारिश व ओलावृष्टि से सैकड़ों एकड़ फसल बरबाद

कहलगांव. प्रखंड के दियारा क्षेत्र में बुधवार की देर रात आंधी-बारिश के साथ हुई ओला वृष्टि से सैकड़ों एकड़ फसल बरबाद हो गयी. रानी दियारा, किशनदासपुर, बुद्धुचक बरोहिया, एकडारा नंदगोला, अंतीचक आदि गांवों में गेहंू, मक्का, अरहर, सरसों, आलू, मटर, चना, सहजन की खड़ी फसल बरबाद हो गयी. आम के मंजर को भी भारी नुकसान […]

कहलगांव. प्रखंड के दियारा क्षेत्र में बुधवार की देर रात आंधी-बारिश के साथ हुई ओला वृष्टि से सैकड़ों एकड़ फसल बरबाद हो गयी. रानी दियारा, किशनदासपुर, बुद्धुचक बरोहिया, एकडारा नंदगोला, अंतीचक आदि गांवों में गेहंू, मक्का, अरहर, सरसों, आलू, मटर, चना, सहजन की खड़ी फसल बरबाद हो गयी. आम के मंजर को भी भारी नुकसान हुआ है. किसान किशोरी मंडल ने बताया कि 50 ग्राम से दो सौ ग्राम तक के ओले गिरे, जिससे गेहंू व अरहर की फसल तहस-नहस हो गयी है. ओला गिरने से घर के बाहर बंधे कई किसानों के मवेशी जख्मी हो गये हैं. क्षेत्र के किसान अपनी बरबाद फसलों को देख अपनी किस्मत को कोस रहे हैं. अब उनके सामने प्रशासन से ही राहत मिलने की उम्मीद बची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें