यात्रियों को कई-कई किलोमीटर तक पैदल यात्र करनी पड़ी. पुल पर जाम के कारण कई परीक्षार्थी विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. जाम हटाने के लिए नवगछिया तेतरी जीरोमाइल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी वनवे करा वाहनों को निकाल रहे थे. लेकिन, गाड़ियों की लंबी कतार होने के कारण राज मार्ग व विक्रमशिला पहुंच पथ पूरे दिन जाम रहा. पुलिस पदाधिकारी भी सड़कों पर गाड़ियों को कतार बद्ध कर एक-एक कर निकाल रहे थे.
Advertisement
विक्रमशिला पुल पर लगा जाम खरीक तक पहुंचा
नवगछिया: विक्रमशिला पुल पर मंगलवार को दो ट्रकों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण लगा जाम बुधवार को भी नहीं हट पाया. वाहनों की लंबी कतार विक्रमशिला पुल से लेकर तेतरी जीरो माइल और एनएच 31 खरीक चौक तक लग गयी. जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों को कई-कई किलोमीटर […]
नवगछिया: विक्रमशिला पुल पर मंगलवार को दो ट्रकों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण लगा जाम बुधवार को भी नहीं हट पाया. वाहनों की लंबी कतार विक्रमशिला पुल से लेकर तेतरी जीरो माइल और एनएच 31 खरीक चौक तक लग गयी. जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जाम के कारण भागलपुर जाने में लोगों को तीन से पांच घंटे लग जाते हैं. जाम की समस्या के कारण लोग अपने घरों से कार्य समय से तीन घंटे पहले निकलते है फिर भी भागलपुर पहुंचने में विलंब हो जाती है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि आखिर पुलिस व प्रशासन जाम को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहा. भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा, भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आलोक कुमार सिंह उर्फ बंटू, गोपालपुर के भाजपा नेता गुलाबी सिंह, भाजपा के गोपालपुर विधानसभा के प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश भगत ने कहा कि सम्यक निगरानी नहीं होने के कारण जाम लग रहा है. प्रशासन विक्रमशिला सेतु पर आवागमन को ढ़ीलाही से ले रही है. इस कारण से अक्सर लोगों को जाम से रु ब रु होना पड़ रहा है.
एनएच भी बाधित
विक्रमशिला सेतु का जाम खरीक राजमार्ग तक पहुंच जाने के कारण बुधवार को राजमार्ग भी बाधित रहा. इस कारण मालवाहक ट्रकों और यात्री बसों और आम यात्रियों को रंगरा से नारायणपुर की दूरी पार करने में कई घंटे का समय लग गया.
वन वे का मतलब भागलपुर जाने में लगेंगे पांच घंटे
पुलिस व प्रशासन भले ही वनवे मार्ग को वन करा सड़क चालू कराने का दावा कर रहे हों, लेकिन हकीकत यह है कि वन वे के कारण नवगछिया से भागलपुर की यात्र करने में तीन से पांच घंटे लग जाते हैं. साथ ही वनवे का भी पालन ठीक से नहीं हो पा रहा है. देर रात तक विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ वन वे ही था. पिछले दिनों नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने जाम से निजात पाने के लिए नवगछिया एसपी को पत्र लिख कर चार जगहों पर चार-एक का पुलिस बल प्रतिनियुक्ति करने की सलाह दी थी, लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement