घटना की सूचना पर एएसपी वीणा कुमारी, विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार, बरारी, तिलकामांझी व आदमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की. छात्र सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त राजेश शर्मा के साथ शाम करीब 5.45 बजे सीढ़ी घाट पर बैठे हुए थे. अचानक तीन की संख्या में मुंह पर कपड़ा बांधे अपराधी पहुंचे और पीछे से धक्का देते हुए सीढ़ी से नीचे उतार दिया. दो लोग पीछे से पकड़ लिया. एक ने मोबाइल छीना. किसी तरह दोस्त वहां से भाग कर शोर मचाया, तो वे लोग वहां से भाग गये. मोबाइल की कीमत बाजार में 20 हजार रुपये हैं. सौरभ कुमार व राजेश शर्मा का घर बांका है. दोनों 12 वीं कक्षा के छात्र है. खंजरपुर स्थित एक लॉज में रह कर अलग-अलग विषयों का ट्यूशन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एसएम कॉलेज रोड में सुरक्षा के नाम पर पुलिस की व्यवस्था नहीं है. इस तरह की घटना कभी छात्र के साथ, तो कभी छात्राओं के साथ घट रही है. चार दिन पहले आइजी ने कहा था कि एसएम कॉलेज रोड में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे, लेकिन दिन भर में कोई थाना की पुलिस गश्ती इस क्षेत्र में ढंग से नहीं करती है. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.
Advertisement
अपराधियों ने छात्र को लूटा
भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट खंजरपुर में बुधवार की शाम अपराधियों ने छात्र सौरभ कुमार सिंह से कीमती मोबाइल छीन लिया. दोस्त राजेश शर्मा से भी मोबाइल छीनने का प्रयास किया. इस क्रम में अपराधियों ने लाठी से दोनों छात्रों की पिटाई की. घटना में छात्र सौरभ को गंभीर चोट आयी है. सभी […]
भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट खंजरपुर में बुधवार की शाम अपराधियों ने छात्र सौरभ कुमार सिंह से कीमती मोबाइल छीन लिया. दोस्त राजेश शर्मा से भी मोबाइल छीनने का प्रयास किया. इस क्रम में अपराधियों ने लाठी से दोनों छात्रों की पिटाई की. घटना में छात्र सौरभ को गंभीर चोट आयी है. सभी अपराधी मुंह पर कपड़ा बांध रखे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सीढ़ी घाट के नीचे वाले रास्ते से अपराधी भाग गये.
पुलिस ने दिखायी सख्ती, तो पकड़े गये अपराधी
बुधवार की शाम शहर के विभिन्न थानों की पुलिस ने सख्ती दिखायी. अवैध शराब की बिक्री करने वाले दुकानदारों के यहां से शराब जब्त किया गया. एसएम कॉलेज रोड में मोबाइल छीनने वाले अपराधियों को भी पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. इनमें पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ की गयी. छात्र सौरभ कुमार ने बताया कि सात फरवरी को ही खंजरपुर में किराया के घर में रहने आये थे. लेकिन अपराधियों ने पहले डंडा से पीटा उसके बाद मोबाइल जबरदस्ती छीन ली. सौरभ ने मोबाइल छीनने वाले अपराधियों की पहचान भी की है. पुलिस द्वारा पकड़े गये नवल कुमार, पिता लक्ष्मण दास, शिबु कुमार, पिता नरेश मंडल ने बताया कि हमलोगों ने मोबाइल नहीं छीनी है. खंजरपुर में तीन लड़कों का ग्रुप है वही लोग यह सब काम करता है. जिसमें छोटू, नीरज व एक अन्य लड़का शामिल है. देर रात सभी से पूछताछ की जा रही थी. इस मामले की मॉनीटरिंग देर रात तक सिटी एएसपी वीणा कुमारी व नये एएसपी ने की.
छात्र से लूटपाट करने वाला अपराधी गिरफ्तार
सीढ़ी घाट खंजरपुर से छात्र सौरभ कुमार सिंह से मोबाइल लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने तिलकामांझी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसमें नेपला दास, चंदन मंडल व अभिनव सिंह बताया जा रहा है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि लूटपाट करने वाला अपराधी पुलिस की हिरासत में है. पकड़े गये अपराधी लूटपाट, चोरी आदि के मामले में जेल भी काट चुके हैं. इन लोगों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया.
अपराधी मोबाइल छीनने के केस में पहले भी जेल जा चुका है. वैसे हमलोग इससे पूछताछ कर रहे हैं. अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए भी छापेमारी की जा रही है. छात्र का मोबाइल बरामद हो गया है.
वीणा कुमारी, एएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement