कहलगांव. सर्वोदय चुनौती फुटबॉल टूर्नामेंट 2015 का फाइनल मैच वंशीपुर क्रीड़ा मैदान में लक्ष्मीपुर बेला व लैलख ममलखा टीम के बीच खेला गया. पहले हाफ के 20वें मिनट में लैलख टीम के रतन कुमार ने पहला गोल दागा. दूसरे हाफ के नौवें मिनट में वंशीपुर बेला के बाबूचंद ने गोल दाग बराबरी कर लिया. निर्धारित समय तक फिर कोई गोल दोनों टीमों द्वारा नहीं कर हो पायी. मैच का निर्णय टाइ ब्रेकर द्वारा किया गया, जिसमें लक्ष्मीपुर बेला की टीम ने 5-3 से विजय प्राप्त की. मैन द ऑफ मैच लक्ष्मीपुर बेला के गोविंद कुमार, बेस्ट गोल कीपर लैलख के सोमनाथ, गोल्डन बूट ऑफ प्लेयर लक्ष्मीपुर बेला के बहादुरचंद, गोल्डन गलब्स लैलख के सोमनाथ, गोल्डन बॉल लक्ष्मीपुर बेला टीम को प्रदान किया गया. मैच के मुख्य अतिथि सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने मैच का उदघाटन किया. इस अवसर पर अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रमुख रानी देवी, जिप उपाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह उर्फ कन्हाई मंडल, एनटीपीसी थाना संसाधन के सीनियर मैनेजर अजय कुमार, राजद जिलाध्यक्ष तिरुपतिनाथ यादव, इरसाद अहमद, गौतम चौधरी, जनार्दन आजाद, वंशीपुर मुखिया जयप्रकाश सिंह, अमन कुमार, मनोज कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे. पुरस्कार वितरण सांसद बूलो मंडल, जिप उपाध्यक्ष कन्हाई मंडल व प्रमुख रानी देवी के द्वारा खिलाडि़यों के बीच कराया गया. मैच के निर्णायक सुग्रीव कुमार उद्घोषक सुधांशु, विभाष, लाइसमैन अजीत एवं दीपक मैच के अध्यक्ष श्रीमोहन मंडल, सचिव पवन कुमार, टूर्नामेंट प्रभारी हिमांशु कुमार अम्बस्ट शामिल थे.
BREAKING NEWS
वंशीपुर बेला की टीम 5-3 से विजयी
कहलगांव. सर्वोदय चुनौती फुटबॉल टूर्नामेंट 2015 का फाइनल मैच वंशीपुर क्रीड़ा मैदान में लक्ष्मीपुर बेला व लैलख ममलखा टीम के बीच खेला गया. पहले हाफ के 20वें मिनट में लैलख टीम के रतन कुमार ने पहला गोल दागा. दूसरे हाफ के नौवें मिनट में वंशीपुर बेला के बाबूचंद ने गोल दाग बराबरी कर लिया. निर्धारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement