– मंगलवार की शाम अपराधियों ने गोसाइदासपुर में जवाहर यादव को मारी थी गोली – घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला- बिच्छू सहित कई अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज संवाददाता,भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाइदासपुर में मंगलवार की शाम अपराधियों की गोली से घायल जवाहर यादव की हालत नाजुक बनी हुई. बुधवार को जेएलएनएमसीएच के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जवाहर यादव को दो गोली मारी गयी थी. एक गोली शरीर को छूती निकल गयी. दूसरी गोली पीठ में फंसी है. डॉक्टर ने बताया कि गोली पीठ की अंदरूनी हिस्सा में फंसी है. घटना में पीडि़त व्यक्ति का खून भी बहुत बहा है. ऐसे में रोगी की हालत काफी खराब है. लगातार बेहोश हो रहा है.जवाहर यादव के चचेरे भाई पप्पू यादव ने बताया कि पिछले 20 साल से सरकारी जमीन कब्जा करने के लिए विच्छु यादव व जवाहर यादव के बीच पुरानी रंजिश चल रहा है. जवाहर के भाई अशोक यादव की हत्या विच्छू यादव ने गाली मार कर दिया था. इसमें विच्छू और परिवार के लोगों को सजा भी हुई थी. कुछ साल पहले वह जेल से बाहर निकला था. इसके उपरांत गांव में पंचायत कर घटना के लिए माफी मांगी और लिखित समझौता भी किया, लेकिन विच्छू यादव अंदर ही अंदर जवाहर यादव की हत्या करने का साजिश करता रहा. सरकारी जमीन पर पशु का बथान जवाहर यादव ने बना था. यह बात बिच्छू यादव को नगावार गुजर रहा था. बिच्छू गांव का दबंग है. ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम करीब 7.30 बजे जवाहर यादव बथान से पशु बांध कर बिच्छू यादव के घर के निकट से गुजर रहे थे तभी नजदीक से बिच्छू ने गोली मार दी. इस बाबत घायल ने बिच्छू यादव सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट थाना में दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
गोली से घायल जवाहर की हालत नाजुक, पटना रेफर
– मंगलवार की शाम अपराधियों ने गोसाइदासपुर में जवाहर यादव को मारी थी गोली – घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला- बिच्छू सहित कई अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज संवाददाता,भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाइदासपुर में मंगलवार की शाम अपराधियों की गोली से घायल जवाहर यादव की हालत नाजुक बनी हुई. बुधवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement