कहलगांव. कहलगांव में चार केंद्रों पर चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण रही. जानकारी के अनुसार गणपत सिंह उच्च विद्यालय में 243 में से 238 छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हुईं. शारदा पाठशाला उच्च विद्यालय केंद्र पर 183 में 176 छात्रा ने दी. वहीं ब्रजेश प्रसाद वर्मा कॉलेज में 162 में से 158 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. एसएसवी कॉलेज में 120 में 117 छात्रा परीक्षा में शामिल हुईं. एसडीओ ने सभी केंद्रों का किया निरीक्षणअनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने चारों केंद्रों का निरीक्षण किया. उनके साथ एएसपी नीरज कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रविरंजन कुमार गुप्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, अंचलाधिकारी लंबोदर झा, कहलगांव के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार सिंह भी थे. सेंट जोसेफ की छात्रा को हाइवा ने कुचला- आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जामकहलगांव. घोघा थाना अंतर्गत आमापुर गांव के दुर्गा स्थान के समीप बुधवार को सड़क पार कर रही वीरेंद्र मंडल उर्फ बिदेश्वरी मंडल की 12 वर्षीय पुत्री स्वाति प्रिया को छर्री लदे हाइवा ने कुचल दिया. इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. स्वाति सेंट जोसेफ पकड़तल्ला में छठी कक्षा की छात्रा थी. वह दुकान से वापस घर लौट रही थी. भागलपुर की ओर से रहे अनियंत्रित हाइवा की चपेट में वह आ गयी. ग्रामीणों ने भाग रहे हाइवा के चालक को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस हादसे से आक्रोशित लोगों ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. घोघा थाना के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं. रात 8:30 तक जाम लगा था.
BREAKING NEWS
इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण
कहलगांव. कहलगांव में चार केंद्रों पर चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण रही. जानकारी के अनुसार गणपत सिंह उच्च विद्यालय में 243 में से 238 छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हुईं. शारदा पाठशाला उच्च विद्यालय केंद्र पर 183 में 176 छात्रा ने दी. वहीं ब्रजेश प्रसाद वर्मा कॉलेज में 162 में से 158 छात्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement