भागलपुर: ईद की छुट्टी को लेकर इंदिरा आवास वितरण शिविर की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब यह शिविर 10 के बजाय 17 अगस्त को सभी प्रखंडों में लगाया जायेगा. मंगलवार को शिविर की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने सभी बीडीओ के साथ बैठक की.
बैठक में उन्होंने शिविर के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की. डीडीसी श्री रंजन ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वह लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का विभिन्न बैंकों में खाता खुलवा कर आवास राशि की पहली किस्त जमा करायें. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ लाभुकों का डाटा आवास सॉफ्ट में अपलोड करते हुए ऑर्डर सीट जेनरेट कर खाता में अभी से राशि डलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दें.
डीडीसी ने बताया कि अभी तक लक्ष्य के अनुरूप करीब 5500 लाभुकों के बीच आवास के लिए पहली किस्त का वितरण किया जा चुका है. शेष करीब आठ हजार लाभुकों के बीच आवास वितरण शेष है. बैठक में डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह सहित सभी बीडीओ उपस्थित थे.