11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएलएस कॉलेज के कर्मियों का मानदेय हुआ दोगुना

-शासी निकाय की बैठक में लिया गया निर्णयफोटो : सिटी में बीएलएस कॉलेज नाम सेवरीय संवाददाता भागलपुरबनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में सोमवार को शासी निकाय की बैठक आयोजित की गयी. निकाय ने निर्णय लिया कि कर्मियों के लंबित वेतनमान का भुगतान किया जायेगा. सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने बताया कि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों […]

-शासी निकाय की बैठक में लिया गया निर्णयफोटो : सिटी में बीएलएस कॉलेज नाम सेवरीय संवाददाता भागलपुरबनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में सोमवार को शासी निकाय की बैठक आयोजित की गयी. निकाय ने निर्णय लिया कि कर्मियों के लंबित वेतनमान का भुगतान किया जायेगा. सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने बताया कि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का मानदेय दोगुना करने का निर्णय लिया गया. यूजीसी से कॉलेज का संबंधन कराने के लिए प्रक्रिया पूरी की जायेगी. विश्वविद्यालय की उच्चस्तरीय जांच कमेटी द्वारा कॉलेज की हुई जांच की रिपोर्ट पर विचार किया गया. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने कॉलेज में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की सूची भेजने का निर्देश दिया था. इसकी सूची भेजने पर विचार किया गया. महाविद्यालय के कोष का वर्ष 2007 से अब तक का अंकेक्षण कराने का निर्णय लिया गया. सभी कर्मियों को भविष्य निधि का लाभ देने के लिए खाता खोला जायेगा. महाविद्यालय के विकास के लिए पुस्तकों व प्रयोगशाला के लिए उपकरण व उपस्कर खरीदारी की जायेगी. नामांकन, विकास, परीक्षा संचालन, खेलकूद, सांस्कृतिक, एंटी सेक्सुअल हेरेसमेंट, अनुशासन के लिए कमेटियां गठित की गयी. बैठक में सांसद सह शासी निकाय के अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, सचिव सह टीएमबीयू के सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, विवि प्रतिनिधि डॉ अरुण कुमार झा, प्राचार्य डॉ विजय कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें