29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर का निर्देश नहीं मानते अधिकारी

राहगीरों को मुंह चिढ़ा रहे कूड़े, निगम कर रहा अनसुनातसवीर मनोज – हवाई अड्डा के पास से नहीं उठा कूड़ा, लोगों को हो रही परेशानी-पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज व नेपाल का प्रवेश मार्ग है भागलपुरवरीय संवाददाता,भागलपुर नगर निगम शहर को साफ करने के बजाय गंदा करने पर तुला हुआ है. एक तरफ मेयर दीपक भुवानिया अधिकारियों […]

राहगीरों को मुंह चिढ़ा रहे कूड़े, निगम कर रहा अनसुनातसवीर मनोज – हवाई अड्डा के पास से नहीं उठा कूड़ा, लोगों को हो रही परेशानी-पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज व नेपाल का प्रवेश मार्ग है भागलपुरवरीय संवाददाता,भागलपुर नगर निगम शहर को साफ करने के बजाय गंदा करने पर तुला हुआ है. एक तरफ मेयर दीपक भुवानिया अधिकारियों को कूड़ा उठाने का निर्देश देते हैं, तो दूसरी ओर स्थिति पूर्ववत रहती है. पूछने पर कार्रवाई करने व निर्देश देने की बात कही जाती है, लेकिन हकीकत इन सब से कोसों दूर है. हवाई अड्डा के पास पिछले दो दिनों से कूड़ा तो नहीं गिराया जा रहा है, लेकिन पहले से डंप कूड़े को अब तक हटाया नहीं गया है. पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज व नेपाल से भागलपुर में प्रवेश करने के लिए इसी मार्ग का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में शहर में घुसते ही गंदगी से सामना राहगीरों को हो रहा है. रविवार को किशनगंज से एक संभ्रांत परिवार के करीब 20 लोग तीन वैन से भागलपुर जैसे ही आये शहर की गंदगी पर चर्चा करने लगे. उनका कहना था कि जिस शहर का इतना नाम हो, वहां इतनी गंदगी समझ में नहीं आती है. मेयर दीपक भुवानिया ने बताया कि हमने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि कूड़ा वहां से उठा लें. अगर ऐसा नहीं हुआ है, तो दोबारा इस बारे में हम संबंधित अधिकारी से कूड़ा उठाने को कहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें