– डीएम के साथ की बैठक संवाददाता, भागलपुर उत्पाद सचिव पंकज कुमार शनिवार को भागलपुर पहुंचे. उन्होंने खरमनचक स्थित उत्पाद विभाग के गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान सचिव ने उत्पाद अधीक्षक को कई निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने डीएम के साथ बैठक की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिव ने कहा कि शराब दुकानों में अब मूल्य तालिका टंगेगी, ताकि किस ब्रांड की शराब की कितनी कीमत है, उसका पता चले. मूल्य तालिका नहीं रहने से दुकानदार ग्राहकों से ज्यादा पैसे ले लेते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, मंदिर के पास कई शराब की दुकानों का ठेका दिया गया है, इसकी जांच करायी जायेगी. उक्त स्थानों के एक निर्धारित दायरे में शराब की बिक्री नहीं होती है. पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर सचिव ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर विभाग पूरी तरह से गंभीर है. अगर यहां अवैध शराब की बिक्री या निर्माण हो रहा है, इसे बंद कराया जायेगा. इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश मंडल समेत विभाग के अधिकारी मौजूद थे. भागलपुर से उत्पाद सचिव यहां से बांका के लिए रवाना हो गये.
BREAKING NEWS
शराब दुकानों पर टंगेगी मूल्य तालिका : सचिव
– डीएम के साथ की बैठक संवाददाता, भागलपुर उत्पाद सचिव पंकज कुमार शनिवार को भागलपुर पहुंचे. उन्होंने खरमनचक स्थित उत्पाद विभाग के गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान सचिव ने उत्पाद अधीक्षक को कई निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने डीएम के साथ बैठक की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिव ने कहा कि शराब दुकानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement