17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय में हो इजाफा

भागलपुर: उत्थान केंद्र के टोला स्वयं सेवक एवं तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवकों को पंचायत शिक्षक की तरह विद्यालयों में स्थायी किया जाये. टोला स्वयं सेवक को मिलनी वाली मानदेय राशि में इजाफा और शिक्षकों की तरह आकस्मिक अवकाश की व्यवस्था की जाये. इन मांगों को लेकर बिहार राज्य महादलित टोला स्वयं सेवक और […]

भागलपुर: उत्थान केंद्र के टोला स्वयं सेवक एवं तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवकों को पंचायत शिक्षक की तरह विद्यालयों में स्थायी किया जाये. टोला स्वयं सेवक को मिलनी वाली मानदेय राशि में इजाफा और शिक्षकों की तरह आकस्मिक अवकाश की व्यवस्था की जाये. इन मांगों को लेकर बिहार राज्य महादलित टोला स्वयं सेवक और तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवक संघ की जिला इकाई ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.

स्वयं सेवकों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस मौके तालिमी मरकज संघर्ष मोरचा के जिलाध्यक्ष शमशाद हुसैन ने कहा कि वर्ष 2008 के नवंबर से लोग तालिमी मरकज व टोला स्वयंसेवक का काम कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से अब तक तालिमी मरकज व टोला स्वयं सेवक की मांगों पर सरकार अमल नहीं किया गया.

बार-बार सरकार टोला स्वयं सेवकों को भरोसा दिलाती रही है कि स्थायी किया जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर तालिमी मरकज व टोला स्वयं सेवक सूबे में आंदोलन करेगा. धरना के दौरान निगम मांझी, शमीर अंसारी, नुसरत बानो, दामोदर कुमार, समीर आलम अंसारी, आरती कुमारी, भिखारी रजक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें