29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटू ने छह सूत्री मांगों के साथ किया प्रदर्शन

– नारा लगाते पहुंचे, ज्ञापन देकर हुए शांतसंवाददाता,भागलपुर. बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन(सीटू) की जिला इकाई ने छह सूत्री मांगों के साथ श्रम विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष कामगारों ने रेलवे स्टेशन परिसर से विशाल जुलूस निकाला, जो श्रम विभाग कार्यालय पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. नेताओं ने राज्य […]

– नारा लगाते पहुंचे, ज्ञापन देकर हुए शांतसंवाददाता,भागलपुर. बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन(सीटू) की जिला इकाई ने छह सूत्री मांगों के साथ श्रम विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष कामगारों ने रेलवे स्टेशन परिसर से विशाल जुलूस निकाला, जो श्रम विभाग कार्यालय पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. नेताओं ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें मजदूर विरोधी बताया. संगठन के नेताओं ने निबंधन नवीनीकरण के लिए मामूली शुल्क लेने, स्वास्थ्य बीमा के लिए स्मार्ट कार्ड, कन्या विवाह सहायता की राशि पांच हजार से 51 हजार करने की मांग की. श्रम उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार ने मजदूरों को बताया कि विभाग ने नवीनीकरण शुल्क दो रुपया कर दिया है. स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्य जारी है. उन्होंने कन्या विवाह की योजना राशि बढ़ाये जाने संबंधी संगठन की मांग मुख्यालय तक पहुंचाने का भी आश्वासन दिया. संगठन ने मांगों का ज्ञापन विभाग को सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र, राज्य निर्माण कामगार यूनियन के जिला सचिव मनोहर मंडल, अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, विनोद मंडल, नवल किशोर शर्मा, जिला वाहन चालक यूनियन के महासचिव राशिद अली, अवध किशोर, मीना देवी, बगरो देवी, बटोरनी देवी आदि ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें