27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित बस्ती में छह घर जले

घोघा. पन्नूचक महादलित टोला में आग लगने से छह घर जल गये. विलास चौधरी की किराना दुकान भी जल कर राख हो गयी. आग से लगभग पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीडि़त सौदागर ऋषि की बेटी चानो कुमारी एवं जयराम ऋषि की पुत्री फोटो कुमारी की 17 फरवरी को शादी होने वाली […]

घोघा. पन्नूचक महादलित टोला में आग लगने से छह घर जल गये. विलास चौधरी की किराना दुकान भी जल कर राख हो गयी. आग से लगभग पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीडि़त सौदागर ऋषि की बेटी चानो कुमारी एवं जयराम ऋषि की पुत्री फोटो कुमारी की 17 फरवरी को शादी होने वाली थी, जो अब नहीं हो पायेगी. सौदागर ऋषि व जयराम ऋषि ने बताया कि बेटी के शादी का कपड़ा, गहना सहित सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया. किराना दुकानदार विलास चौधरी की बेटी का छेका भी 15 फरवरी को होना था. 17 हजार रुपये नगद और दो भर सोने की चेन भी आग की भेंट चढ़ गये. चमकलाल ऋषि ने बताया कि इंदिरा आवास का 35 हजार कल बैंक से निकाला था. सारे पैसे जल गये. कारेलाल चौधरी की मोटरसाइकिल जल गयी. कुलदीप ऋषि, सालदेव ऋषि, हरदेव ऋषि ने बताया कि घर का सारा अनाज व 15 हजार रुपये जल गये. घोघा के मुखिया प्रतिनिधि गया मंडल ने अग्नि पीडि़तों के बीच चूड़ा-गुड़ वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें